महायुति के दो नेताओं में वार-पलटवार; नवनीत राणा बोली विधानसभा में करती प्रचार तो अमरावती का परिणाम होता अलग, सुलभा खोडके का पलटवार
अमरावती: अमरावती मनपा चुनाव के बीच सियासी बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। माजी सांसद और भाजपा नेता नवनीत राणा के आक्रामक बयान के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) की विधायक सुलभा खोडके ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए राणा दंपत्ति पर सीधे सवाल खड़े किए हैं। दोनों नेताओं के बयानों से अमरावती की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है।
अमरावती में प्रचार के दौरान माजी सांसद नवनीत राणा ने विधायक सुलभा खोडके पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान शहर में प्रचार नहीं किया। नवनीत राणा का दावा था कि अगर वे उस समय अमरावती में दो सभाएं करतीं, तो खोडके 2 हजार वोटों से भी जीत दर्ज नहीं कर पातीं, बल्कि उन्हें 10 हजार वोटों से हराने की क्षमता वे रखती थीं। उन्होंने यह भी कहा कि सुलभा खोडके को उन्हें ईमानदारी सिखाने की जरूरत नहीं है और विधानसभा चुनाव में उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर पसंद नहीं आई थी। साथ ही नवनीत राणा ने यह तंज भी कसा कि खोडके को हराने की ताकत “भगवा” में है।
नवनीत राणा के इस बयान पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) की नेता और विधायक सुलभा खोडके ने कड़ा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि माजी सांसद नवनीत राणा का इस तरह का बयान शोभा नहीं देता। खोडके ने कहा, “पार्टी का नाम अलग है और काम अलग चल रहा है। बार-बार पुरानी बातें उठाने का कोई मतलब नहीं है। असली समस्या यह है कि आज जनता को यह समझ नहीं आ रहा कि कौन किस पार्टी में है।”
सुलभा खोडके ने सीधे सवाल उठाते हुए कहा कि नवनीत राणा अब तक यह स्पष्ट नहीं कर पाईं हैं कि वे वास्तव में किस पार्टी में हैं। राणा दंपत्ति की राजनीतिक भूमिका पर सवाल उठाते हुए खोडके ने कहा, “एक ही परिवार के दो लोग दो अलग-अलग राजनीतिक दलों में सक्रिय हैं। पति युवा स्वाभिमान संगठन में काम कर रहे हैं, जबकि पत्नी भाजपा में हैं। यह किस तरह की राजनीतिक स्पष्टता है?”
ज्ञात हो कि, राणा और खोडके दंपत्ति के बीच राजनीतिक लड़ाई नई नहीं है। समय-समय पर दोनों दम्पति एक दूसरे को जोरदार हमला करते रहते हैं। महायुति में शामिल दोनों नेताओं के बीच हुई इस वार-पलटवार से अमरावती की राजनीति में हलचल तेज हो गई है और चुनावी माहौल और अधिक गरमाने के संकेत मिल रहे हैं।
admin
News Admin