नीलम गोरहे के आरोप से उद्धव सेना आक्रामक, विधायक नितिन देशमुख ने किया पलटवार
अकोला: शिवसेना शिंदे गुट की नेता नीलम गोरहे द्वारा उद्धव ठाकरे पर लगाए गए सनसनीखेज आरोपों के बाद ठाकरे की सेना आक्रामक हो गई है। बालापुर शिवसेना ठाकरे गुट के विधायक नितिन देशमुख ने भी नीलम गोरहे के खिलाफ सनसनीखेज दावा किया है।
देशमुख ने अकोला नगर निगम के भ्रष्टाचार मामले का जिक्र करते हुए कहा कि यहां तत्कालीन विधान परिषद के विधायक ने अकोला नगर निगम में भ्रष्टाचार को लेकर उन्होंने विधान परिषद में आवाज उठाई थी। लेकिन उस वक्त मामले को दबाने के लिए नीलम गोरे ने ही 25 लाख रुपये की मांग की थी। देशमुख यह आरोप नीलम गोरहे पर लगाया है।
देशमुख ने कहा कि नीलम गोरहे ने उन्हें फोन किया और मामला पेश करने का प्रस्ताव दिया। मामला दो साल पहले का है। देशमुख ने कहा है कि उन्होंने गोरहे के प्रस्ताव का विरोध किया और ऐसा करने से इनकार कर दिया।
admin
News Admin