आज आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सोमवार को विविध संस्थानों का करेंगे भूमिपूजन

नागपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज अपने दो दिवसीय नागपुर दौरे (Nagpur Tour) पर पहुंचने वाले है। अपने दौरे के दौरान शाह राष्ट्रीय कैंसर संस्थान सहित नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, शाह रात को नौ बजे उपराजधानी के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतरष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेंगे। उसके बाद वह रात में आराम करेंगे। सोमवार को वह राष्ट्रीय कैंसर संस्थान सहित नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखेंगे। राज्य में महायुति की सरकार गठन के बाद फडणवीस का यह पहला नागपुर दौरा है। बीते वर्ष विधानसभा चुनाव के पहले शाह नागपुर पहुंचे थे।

admin
News Admin