Video: नरखेड़ में रेलवे का मुद्दा हावी; जनता ने कांग्रेस, बीजेपी को घेरा

नागपुर: लोकसभा चुनाव में जैसे जैसे मतदान के दिन पास आ रहे हैं, जमीन पर समीकरण तेजी से बदलते जा रहे हैं। चौक,चुनाव और चौपाल के माध्यम से यूसीएन न्यूज़ लगातार नागपुर सहित विदर्भ में दौरा कर रहा है और चुनाव को लेकर लोगों से उनकी बात जानने का प्रयास कर रही है। इसी क्रम में यूसीएन की टीम नागपुर के उत्तरी छोर पर स्थिति नरखेड़ तहसील पहुंची। जहां विकास, प्रत्याशी सहित विभिन्न मुद्दों पर नागरिकों से बात की।

admin
News Admin