भारत-पाकिस्तान के बीच बनी युद्ध की स्थिति! पूर्व वायुसैनिक सन्देश सिंगलकर ने वायुसेना में पुनः शामिल करने की मांग, एयरचीफ को लिखा पत्र

नागपुर: पाकिस्तान पर भारत द्वारा एयर स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच युद्ध की संभावना बन गई है। पाकिस्तान कश्मीर में सीज फायर का उल्लंघन कर लगातार गोलीबारी कर रहा है, भारतीय सेना भी उसे मुहतोड़ जवाब दे रही है। युद्ध की संभावना को देखते हुए वीआरएस ले चुके पूर्व वायुसेना अधिकारी सन्देश सिंगलकर ने वायुसेना प्रमुख अमरप्रीत सिंह को पत्र लिखा है और वायुसेना में पुनः सेवा शामिल करने की मांग की।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी। भारत ने इस हत्याकांड का बदला लेते हुए मंगलवार-बुधवार की रात एक दे डेढ़ बजे के करीब पाकिस्तान के नौ ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर सैकड़ो की संख्या में आतंकियों और उनके आकाओं को मिटटी में मिला दिया। वायुसेना ने जैश-ये-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और कंधार हाईजैक के जिम्मेदार मसूर अजहर के ठिकानों पर भी मिसाइल से हमला कर बड़ी चोट पहुंचाई है।
मिसाइल हमले के बाद से पाकिस्तान लगातार कश्मीर में सीजफायर का उल्लंघन कर गोलीबारी कर रहा है। वहीं भारतीय सेना भी पाकिस्तान को उसी रूप में जवाब दे रही है। भारत की एयर स्ट्राइक के बीच दोनों देशों के बीच युद्ध की आशंका बढ़ गई है। सीमा पर स्थिति के गंभीर होते देख कई पूर्व सैनिकों ने भारतीय सेना और वायुसेना में पुनः भर्ती की मांग उठाई है।
नागपुर निवासी और वायुसेना में कार्यरत सहित कारगिल वॉर में शामिल रहे अधिकारी सन्देश सिंगलकर ने वायुसेना में पुनः सेवा देने की अनुमति मांगी है। इसको लेकर सिंगलकर ने वायुसेना चीफ अमरप्रीत सिंह को पत्र भी लिखा है।
पूर्व वायुसेना अधिकारी ने कहा कि, एयर स्ट्राइक के समय वायु सेना ने जिस मिसाइल सिस्टम का इस्तेमाल किया है। कारगिल युद्ध के समय मैंने उसका नेतृत्व किया था। मुझे अच्छे से पता है नई तकनीक का किस तरह इस्तेमाल किया जा सकता है और कैसे हमारी सेनाओं को मदद की जा सकती है। मैंने 16 वर्ष नौकरी करने के बाद पारिवारिक कारण से सेना से वीआरएस ले लिया था, लेकिन अब जो स्थिति बनी हुई है उसमें देश और वायुसेना की मदद कर सकता हूँ। इसी को देखते हुए मैंने हमारे चीफ को पत्र लिखा है और पुनः देश की सेवा का मौका देने की अनुमति मांगी है।

admin
News Admin