logo_banner
Breaking
  • ⁕ हाईकोर्ट ने माणिकराव कोकाटे को मिली जमानत, एक लाख के मुचलके पर अदालत ने कोकाटे को दिया जमानत, सजा रखी बरकरार ⁕
  • ⁕ डॉक्टर को Sextortion में फांसकर मांगी 2.60 करोड़ की फिरौती, पत्रकार सहित सात लोग गिरफ्तार; तीन महिला भी शामिल; 13 नामजद ⁕
  • ⁕ नगर पालिका चुनाव से पहले ठाकरे गुट को बड़ा झटका, अमरावती नगर सेवक रहे प्रशांत वानखड़े युवा स्वाभिमान संगठन में शामिल ⁕
  • ⁕ विदर्भ में पढ़ रही कड़ाके की ठंड; 8 डिग्री के साथ गोंदिया सबसे ठंडा, नागपुर में भी पारा लुढ़कर 8.5 डिग्री हुआ दर्ज ⁕
  • ⁕ बुटीबोरी में हुए हादसे में तीन मजदूरों की मौत, 11 मजदूरों के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी, प्राइवेट अस्पताल में चल रहा इलाज ⁕
  • ⁕ विदर्भ में मनसे के लिए अच्छा माहौल, उबाठा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के संकेत ⁕
  • ⁕ Bhandara: ट्रक रोककर चालक को बेरहमी से पीटा, नकदी लूटकर हुए फरार, पुलिस ने 12 घंटे के अंदर सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार ⁕
  • ⁕ Chandrapur: चंद्रपूर मनपा में नया विवाद; आयुक्त के ‘अलिखित फरमान’ से अधिकारी-कर्मचारी परेशान ⁕
  • ⁕ सूदखोरी का कहर! चंद्रपुर में साहूकारों की दरिंदगी, एक लाख का कर्ज़ 47 लाख बना; कर्ज चुकाने किसान ने बेच दी किडनी ⁕
  • ⁕ Nagpur: चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन चोरी की वारदातों का खुलासा, क्राइम ब्रांच यूनिट 3 की कार्रवाई ⁕
Nagpur

Ramtek Loksabha Seat: महायुति का उम्मीदवार कौन? कृपाल तुमाने को फिर मौका या नए चेहरे पर लगेगा दांव


नागपुर: केंद्रीय चुनाव आयोग (Election Comission of India) ने पहले चरण के लिए बुधवार को अधिसूचना जाहिर कर दी है। जहां  चुनाव लड़ने के इक्छुको द्वारा नामांकन दाखिल करना शुरू कर दिया है। नागपुर और रामटेक लोकसभा सीट पर पहले चरण में मतदान होना है। नागपुर से जहाँ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं। हालांकि, रामटेक सीट के लिए महायुति अभी तक उम्मीदवार के नाम का चयन नहीं कर पाया है। 

चुनाव आयोग ने विदर्भ की 10 लोकसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव कराने का निर्णय लिया है। इसके तहत पूर्व विदर्भ की चंद्रपुर, गडचिरोली, गोंदिया-भंडारा, नागपुर और रामटेक लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल और वर्धा, अमरावती, अकोला, यवतमाल-वाशिम और बुलढाणा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होने हैं। पहले चरण के लिए बुधवार को आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। जिसके बाद नामांकन शुरू हो गया है, जो 27 मार्च को दोपहर तीन बजे तक चलेगा। नागपुर जिले में दो लोकसभा सीट नागपुर और रामटेक आती हैं। दोनों सीटों पर पहले चरण में मतदान होना है। भाजपा ने जहाँ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को तीसरी बार नागपुर से चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं रामटेक सीट को लेकर अभी तक महायुति में कोई निर्णय नहीं हो पाया है। 

दस साल से कृपाल तुमाने सांसद 
भाजपा और अविभाजित शिवसेना में लोकसभा सीटों के लेकर हुए बटवारे के अनुसार, नागपुर जहां भाजपा के पास रहेगी, वहीं रामटेक लोकसभा पर शिवसेना अपना उम्मीदवार उतरेगा। पिछले दो चुनावों में शिवसेना के कृपाल तुमाने यहाँ से चुनाव जीतकर लोकसभा के सदस्य चुने जा रहे हैं। 2014 में तुमाने ने जहाँ तत्कालीन केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक को हराया था। वहीं 2019 में कांग्रेस उम्मीदवार रहे किशोर गजभिये को पटखनी देकर लगातार दूसरी बार सांसद बने। हालांकि, 2024 में परिस्थिति पूरी तरह पलट गई है। शिवसेना दो भागों में विभाजित हो गई है। एक गुट जहाँ उद्धव के साथ है, वहीं दूसरा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ। वर्तमान में रामटेक सांसद तुमाने शिंदे गुट के साथ खड़े हुए हैं। 

रामटेक पर बड़ा दिल दिखाएं मुख्यमंत्री

लोकसभा चुनाव की अधिसूचना भले जी जारी हो गई हो, लेकिन महायुति में रामटेक लोकसभा सीट को लेकर तय नहीं हो पाया है। भारतीय जनता पार्टी लगातार रामटेक लोकसभा सीट पर दावा कर रही है। भाजपा का कहना है कि, इस क्षेत्र में उसका संगठन बेहद मजबूत है। इसलिए शिवसेना को यह सीट उसे दे देना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेकर बावनकुले ने तो मुख्यमंत्री शिंदे से बड़ा दिल दिखाने का आवाहन तक कर दिया है। 

फिर तुमाने को मौका या कोई नया चेहरा
भाजपा भले ही रामटेक लोकसभा सीट पर उसका संगठन मजबूत होने का दावा कर रही है। लेकिन मुख्यमंत्री शिंदे सीट को छोड़ने के लिए राजी नहीं है। शिवसेना नेताओं का कहना है कि, रामटेक लोकसभा सीट उन सीटों में शामिल है जहां शिवसेना मजबूत स्तिथि में मौजूद है। सीटों को दोनों पार्टियों में फंसे पेंच के कारण अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है। वहीं अधिसूचना जारी होने के बाद सात दिनों के अंदर उम्मीदवार को नामांकन दाखिल करना जरुरी है। हालांकि, अब देखना होगा कि, रामटेक लोकसभा सीट किसके कोटे में जाती है और यहां से कृपाल तुमाने को तीसरी बार मौका मिलता है या किसी नए चेहरे पर दांव लगाया जाता है।