logo_banner
Breaking
  • ⁕ Gondia: गोल्ड सप्लायर का ‘गोल्डन सफर’ ख़त्म! रेलवे पुलिस ने बैग से जब्त किया करीब सही तीन करोड़ का सोना ⁕
  • ⁕ Yavatmal: नगरवाड़ी के बाहरी इलाके में गांजे की खेती, करीब दो लाख रुपये का गांजा जब्त ⁕
  • ⁕ बुधवारी बाजार EV चार्जिंग स्टेशन परियोजना शुरू; स्थल की सफाई, ध्वस्तीकरण और अतिक्रमण हटाने पर चर्चा ⁕
  • ⁕ सुजात आंबेडकर ने रिपब्लिकन एकता की बात करने वाले आंबेडकरवादी नेताओं पर कसा तंज, कहा - अपनी पार्टी का वंचित में कर लीजिए विलय ⁕
  • ⁕ केंद्रीय राज्यमंत्री अठावले ने आत्मसमर्पित नक्सली नेता भूपति को दिया RPI में शामिल होने का न्योता, कहा- सभी हथियार छोड़ मुख्यधारा में लौटें ⁕
  • ⁕ दीवाली से पहले नागपुर की यात्रा हुई महंगी; पुणे, मुंबई और हैदराबाद सहित सभी रूटों पर किराये में वृद्धि ⁕
  • ⁕ एसटी कर्मियों को दिवाली भेंट: 6,000 बोनस और 12,500 अग्रिम, वेतन बकाया हेतु सरकार 65 करोड़ मासिक फंड देगी ⁕
  • ⁕ विदर्भ सहित राज्य के 247 नगर परिषदों और 147 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद का आरक्षण घोषित, देखें किस सीट पर किस वर्ग का होगा अध्यक्ष ⁕
  • ⁕ अमरावती में युवा कांग्रेस का ‘आई लव आंबेडकर’ अभियान, भूषण गवई पर हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन ⁕
  • ⁕ Gondia: कुंभारटोली निवासियों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर नगर परिषद पर बोला हमला, ‘एक नारी सबसे भारी’ के नारों से गूंज उठा आमगांव शहर ⁕
Nagpur

Ramtek Loksabha Seat: महायुति का उम्मीदवार कौन? कृपाल तुमाने को फिर मौका या नए चेहरे पर लगेगा दांव


नागपुर: केंद्रीय चुनाव आयोग (Election Comission of India) ने पहले चरण के लिए बुधवार को अधिसूचना जाहिर कर दी है। जहां  चुनाव लड़ने के इक्छुको द्वारा नामांकन दाखिल करना शुरू कर दिया है। नागपुर और रामटेक लोकसभा सीट पर पहले चरण में मतदान होना है। नागपुर से जहाँ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं। हालांकि, रामटेक सीट के लिए महायुति अभी तक उम्मीदवार के नाम का चयन नहीं कर पाया है। 

चुनाव आयोग ने विदर्भ की 10 लोकसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव कराने का निर्णय लिया है। इसके तहत पूर्व विदर्भ की चंद्रपुर, गडचिरोली, गोंदिया-भंडारा, नागपुर और रामटेक लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल और वर्धा, अमरावती, अकोला, यवतमाल-वाशिम और बुलढाणा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होने हैं। पहले चरण के लिए बुधवार को आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। जिसके बाद नामांकन शुरू हो गया है, जो 27 मार्च को दोपहर तीन बजे तक चलेगा। नागपुर जिले में दो लोकसभा सीट नागपुर और रामटेक आती हैं। दोनों सीटों पर पहले चरण में मतदान होना है। भाजपा ने जहाँ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को तीसरी बार नागपुर से चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं रामटेक सीट को लेकर अभी तक महायुति में कोई निर्णय नहीं हो पाया है। 

दस साल से कृपाल तुमाने सांसद 
भाजपा और अविभाजित शिवसेना में लोकसभा सीटों के लेकर हुए बटवारे के अनुसार, नागपुर जहां भाजपा के पास रहेगी, वहीं रामटेक लोकसभा पर शिवसेना अपना उम्मीदवार उतरेगा। पिछले दो चुनावों में शिवसेना के कृपाल तुमाने यहाँ से चुनाव जीतकर लोकसभा के सदस्य चुने जा रहे हैं। 2014 में तुमाने ने जहाँ तत्कालीन केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक को हराया था। वहीं 2019 में कांग्रेस उम्मीदवार रहे किशोर गजभिये को पटखनी देकर लगातार दूसरी बार सांसद बने। हालांकि, 2024 में परिस्थिति पूरी तरह पलट गई है। शिवसेना दो भागों में विभाजित हो गई है। एक गुट जहाँ उद्धव के साथ है, वहीं दूसरा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ। वर्तमान में रामटेक सांसद तुमाने शिंदे गुट के साथ खड़े हुए हैं। 

रामटेक पर बड़ा दिल दिखाएं मुख्यमंत्री

लोकसभा चुनाव की अधिसूचना भले जी जारी हो गई हो, लेकिन महायुति में रामटेक लोकसभा सीट को लेकर तय नहीं हो पाया है। भारतीय जनता पार्टी लगातार रामटेक लोकसभा सीट पर दावा कर रही है। भाजपा का कहना है कि, इस क्षेत्र में उसका संगठन बेहद मजबूत है। इसलिए शिवसेना को यह सीट उसे दे देना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेकर बावनकुले ने तो मुख्यमंत्री शिंदे से बड़ा दिल दिखाने का आवाहन तक कर दिया है। 

फिर तुमाने को मौका या कोई नया चेहरा
भाजपा भले ही रामटेक लोकसभा सीट पर उसका संगठन मजबूत होने का दावा कर रही है। लेकिन मुख्यमंत्री शिंदे सीट को छोड़ने के लिए राजी नहीं है। शिवसेना नेताओं का कहना है कि, रामटेक लोकसभा सीट उन सीटों में शामिल है जहां शिवसेना मजबूत स्तिथि में मौजूद है। सीटों को दोनों पार्टियों में फंसे पेंच के कारण अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है। वहीं अधिसूचना जारी होने के बाद सात दिनों के अंदर उम्मीदवार को नामांकन दाखिल करना जरुरी है। हालांकि, अब देखना होगा कि, रामटेक लोकसभा सीट किसके कोटे में जाती है और यहां से कृपाल तुमाने को तीसरी बार मौका मिलता है या किसी नए चेहरे पर दांव लगाया जाता है।