कौन जीतेगा विदर्भ का रण, महाराष्ट्र में किसकी बनेगी सरकार? सबसे पहले और तेज नतीजे केवल ucnnews.live पर सुबह सात बजे से

नागपुर: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में केवल कुछ घंटो का समय बचा हुआ है। उम्मीदवार हो या मतदाता सभी यह जानने के लिए उत्सुक है की आखिर विदर्भ की 62 सीट कौन जीत रहा है। महाराष्ट्र की सत्ता में किस गठबंधन की सरकार बन रही है। सभी कयासों को दरनिकार करते हुए महायुति फिर एक बार सत्ता में लौट रही है या महाविकास अघाड़ी के नेतृत्व में नई सरकार का गठन हो रहा है। इन तमाम सवालो का जवाब कल यानी शनिवार को मिलेगा। जनमत किसके पक्ष में इसका सबसे सटीक और तेज नतीजे केवल यूसीएन न्यूज़ पर सुबह सात बजे से दिखाई देगा।
सुबह आठ बजे से विदर्भ की तमाम विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू होगा। पहले मिनट से लेकर आखिरी क्षण तक। किसको कितना वोट मिला। किस सीट पर कौन आगे और कौन रहेगा पीछे। चुनाव में कौन से समीकरण चले और किस समीकरण ने बिगड़ी नैया इन तमाम मुद्दों पर बड़े राजनीतिक विशेषज्ञों और राजनीतिक प्रवक्ताओं के साथ होगी लंबी चर्चा के साथ यूसीएन देगा एक-एक वोट की जानकारी।
शनिवार सुबह सात बजे से यूसीएन न्यूज़ चैनल, न्यूज़ पोर्टल ucnnews.live और डिजिटल प्लेटफार्म पर सबसे तेज और सटीक नतीजे। इसलिए यूसीएन न्यूज़ के साथ जुड़े रहे और देखते रहे यूसीएन न्यूज़।

admin
News Admin