शीतकालीन अधिवेशन: पिछले वर्ष के वाकये को देखते हुए इस वर्ष पहले से एलर्ट,विधिमंडल परिसर में खाने के स्टॉल की नियमित होगी जाँच
नागपुर: राज्य का शीतकालीन अधिवेशन गुरुवार से शुरू हो रहा है.अधिवेशन के मद्देनजर इस वर्ष विधिमंडल परिसर में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने का प्रयास विधिमंडल सचिवालय की ओर से किया गया है.चूंकि पूरी की पूरी सरकार यही उपस्थित रहेगी इसलिए परिसर में किसी तरह की शिकायतें न आये इसे लेकर खास ध्यान रहेगा। विधि मंडल परिसर में अलग-अलग तरह के खाद्य पदार्थों की बिक्री होती है. ऐसे में यहाँ बिकने वाले खाद्य पदार्थो की बिक्री की नियमित तौर पर जांच कराये जाने की जानकारी राज्य के अन्न व खाद्य आपूर्ति विभाग के मंत्री धर्मराव बाबा आत्राम ने दी है. मंत्री नागपुर में पत्रकारों से बात कर रहे थे.अधिवेशन के दौरान सभी मंत्री,विधायक विधान भवन परिसर में उपस्थित रहते है.पिछले वर्ष टॉयलेट में खाने की प्लेट धोये जाने का वीडियो सार्वजनिक हुआ था जो खासा वायरल हुआ था.मुद्दा सदन में भी उठा था.इसी से जुड़ा सवाल अन्न व खाद्य आपूर्ति मंत्री ने बताया की इस वर्ष विधिमंडल परिसर में लगने वाले सभी स्टॉल्स की नियमित जाँच होंगी। मंत्री ने इस वर्ष टॉयलेट में बर्तन धोये जाने के मामले अगर सामने आये तो कड़क कार्रवाई किये जाने की भी ताकीद दी है.
पार्टी कार्यालय पर सिर्फ हमारा अधिकार
विधिमंडल परिसर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यालय पर सभी की निगाहे लगी हुई है.दो फाड हो चुकी पार्टी का एक धड़ा जिसके मुखिया उपमुख्यमंत्री अजित पवार है वो सरकार के साथ है.आत्राम के मुताबिक पार्टी कार्यालय पर हमारा ही अधिकार है.वैसे विधिमंडल परिसर में पार्टी कार्यालय को लेकर पिछले अधिवेशन में शिवसेना के कार्यालय को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद एक पार्टी के दो कार्यालय तय किये गए थे.लेकिन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के किसी धड़े की ओर से कार्यालय की मांग नहीं की गयी है ऐसे में यह माना जा रहा है की दोनों पार्टियां एक ही कार्यालय का इस्तेमाल करेंगी। आत्राम ने कहा की हम अधिवेशन के दौरान विदर्भ को न्याय देने का प्रयास करेंगे। किसान और राज्य में शुरू आंदोलन को भी न्याय देंगे।
अनिल देशमुख के दिन ख़त्म हो चुके है
आत्राम ने पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा की राजनीति में उनके दिन ख़त्म हो चुके है और वो अपना अगला चुनाव हारने वाले है.जबकि शरद पवार देव इंसान है जिस पर वो कुछ नहीं कहेंगे। शरद पवार के गुट के विधायक अगर विधिमंडल के पार्टी कार्यालय में आयेंगे तो हम उनके साथ बैठेंगे।
admin
News Admin