समृध्दि पर फिर एक हादसा; कार का टायर फटा, चार बचे

वर्धा. समृध्दि महामार्ग पर हादसो का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहे है़ शनिवार की सुबह केलझर-दहेगांव के बीच चेनल क्रं.36 पर घटा़ टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर पलटी हो गई़ इसमें कार सवार चार लोग बाल बाल बचे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्धा निवासी पराते परिवार कार क्रमांक एमएच 32 सी 5662 से नागपुर से वर्धा लौट रहा था़ केलझर से दहेगांव के बीच चेनल क्रं.36 समीप अचानक चलती कार का टायर फट गया़ इससे कार अनियंत्रित होकर पलटी होकर डिवायडर से टकराई़ इसमें कार बुरी तरह से क्षतीग्रस्त हो गई़
हादसे में कार सवार राणु पराते की सिर पर चोट लगने से घायल हुई़ जबकि अरुण निरज पराते व अन्य दो बालक मामुली रुप से घायल हुए़ सौभाग्यवश हादसे में बडी जिवितहानी नहीं घटी़ इसके तीन दिन पहले इसी जगह पर कार हादसे में एक युवती को अपनी जान गवानी पडी थी.

admin
News Admin