Wardha: युवकों में खुनी संघर्ष, दो गंभीर रूप से घायल

वर्धा: मामुली बात पर युवकों में खुनी संघर्ष हुआ। उक्त वारदात सावंगी थाना क्षेत्र के सेलु काटे परिसर में सामने आयी़ सेलु काटे निवासी विक्रम राठोड (25) अपने भाई लखन के साथ गाय चरा रहा था़ उसी समय सिखबेडा निवासी जंगेसिंग बावरी, घोचुसिंग भादा, गौरव तामगाडगे, कार्तिक बिलवाल सुअर पकडने के लिए आये। तुम्हारे वजह से सुअर भाग गए, ऐसा कहते हुए विक्रम से विवाद किया। इसमें चाकू व लकडी से एकदूसरें पर वार किए़ दो लोग जख्मी भी हुए़ प्रकरण में एकदूसरें की शिकायत पर सावंगी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

admin
News Admin