Wardha: तीन दूकानो के टूटे ताले

वर्धा: एक ही रात्रि तीन दूकानो के ताले टूटने से खलबली मच गई़ उक्त वाकिया हिंगनघाट के नंदोरी चौराहे पर सामने आया़ इसमें चोर ने 4500 की नकद चुराई़ प्राप्त जानकारी के अनुसार हिंगनघाट के माता मंदिर वार्ड निवासी निलेश श्रीराम येलणे (35) की नंदोरी चौराहा परिसर में रॉयल फर्निचर की दूकान है़ रात्रि के समय किसी ने दूकान के शटर का ताला तोड कर बैग में रखी 4 हजार की कैश चुरा ली.
निलेश येलणे दूकान में पहुंचने पर उन्हें यह बात ध्यान में आयी़ यही नहीं तो उसी परिसर में अब्दुल हमीद की बैटरी बिक्री की दूकान में चोरी का प्रयास हुआ़ जबकि स्टैडर्ड बैटरी रिपेरिंग की दूकान का शटर तोड कर 500 रुपयो की नकद चुरा ली़ एकसाथ तीन दूकानो के ताले टूटने से परिसर में खलबली मच गई़ प्रकरण में हिंगनघाट पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है़

admin
News Admin