Wardha: मेटाडोर और दोपहिया के बीच टक्कर, एक की मौत

वर्धा: मेटॅडोर की टक्कर में दुपहिया सवार की मौत हुई तो अन्य एक गंभीर रुप से घायल हुआ़ उक्त हादसा खरांगणा थाना क्षेत्र के मासोद बसस्थानक समीप शनिवार की दोपहर घटा. प्राप्त जानकारी के अनुसार कारंजा तहसील के जोगा हेटी निवासी रोशन सुरेश काकडे (21) यह अपने मीत्र सागर गोपाल साठे के साथ दुपहिया क्रमांक एमएच 32 एक्यू 9082 से खरांगणा की ओर जा रहे थे.
मासोद बस स्थानक समीप मोड मार्ग पर विरुध्द दिशा से आ रहे मेटॅडोर क्रमांक एमएच 32 क्यू 0777 ने उन्हें टक्कर मार दी़ इस भिषण हादसे में रोशन काकडे की मौत हो गई तो सागर गंभीर रुप से घायल हुआ़ उसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में दाखील करवाया गया़ प्रकरण में खरांगणा पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है.

admin
News Admin