Wardha: बडे भाई पर पत्थर से वार

वर्धा: घरेलू विवाद में छोटे भाई ने बडे भाई पर पत्थर से वार कर गंभीर जख्मी कर दिया. उक्त वारदात दहेगांव थाना क्षेत्र के कोपरा (चानकी) में सामने आयी. जानकारी के अनुसार उमेश प्रकाश फसाटे व अमोल प्रकाश फसाटे में किसी बात पर विवाद हुआ. इसमें दोनो एक दूसरे से लढ पडे़ उमेश ने पीछे से अमोल के सिर पर पत्थर से वार किया. इसमें अमोल गंभीर रुप से जख्मी होकर निचे गिर पडा. प्रकरण में पिता प्रकाश फसाटे की शिकायत पर दहेगांव पुलिस ने उमेश फसाटे के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी.

admin
News Admin