'शरद पवार 100 अजित पवार को पैदा कर सकते हैं', कार्यकर्ताओं के साथ अतुल वांदिले मुंबई निकले

वर्धा: एनसीपी में फूट के बाद कौन किसके साथ है इसकी गिनती शुरू हो गई है। इसी एक साथ दोनों गुटों की तरफ से बर्खास्तगी का सिलसिला तेज हो गया है। बगावत के बाद पांच जुलाई को एनसीपी के दोनों गुटों ने मुंबई में बैठक बुलाई है। इसी सभा में भाग लेने के लिए प्रदेश महासचिव अतुल वांदिले अपने समर्थको के साथ मुंबई रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने वांदिले ने अजित पवार पर तीखा हमला बोला।
वांदिले ने शरद पवार का समर्थन देते हुए कहा, "शरद पवार ही आधार हैं। वे सौ अजित पवार पैदा कर सकते हैं। इस क्षेत्र में यही भावना है। लोगों के रुझान को देखते हुए हम 5 जुलाई को मुंबई में होने वाली बैठक में हिस्सा ले रहे हैं।" वंडिले ने दावा किया कि, "शरद पवार पार्टी के रक्षक हैं। आज उनके और प्रमुख पदाधिकारियों के जाने से उनकी चर्चा शरद पवार के खुले समर्थक के तौर पर हो रही है।"

admin
News Admin