तेज रफ़्तार कार पेड़ से टकराई, मौके पार दो की मौत; गैस कटर से काटकर निकाली गई बॉडी

वर्धा: वर्धा-आर्वी रोड पर एक भीषण हादसा हुआ, जहां तेज रफ़्तार कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कर में सवार दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान प्रज्वल राजेंद्र डंभारे(25) और राहुल ओमदेव धोंगडे (35), आंजी निवासी के रूप में की गई है। दुर्घटना कितनी भीषण होगी इसी से समझा जा सकता है दोनों मृतकों की बॉडी तीन घंटे तक कार में फांसी रही, आखिर में गैस कटर से काटकर दोनों के मृत शरीर को निकाला गया।
मिली जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना बुधवार रात में हुई। वहीं गुरुवार सुबह जब लोग वॉक के लिए निकले तब इसका खुलासा हुआ। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। इस दुर्घटना में मारुती आल्टो क्रमांक एमएच 32सी8454 पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं ड्राइवर साइड का हिस्सा तो चिपक गया। वहीं इस हादसे में दो युवको की मौत होने के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।

admin
News Admin