महज़ 100 रूपए के विवाद में पिता ने ही बेटे को मार डाला
वर्धा: एक युवक का मृतदेह मिलने के बाद पुलिस ने पहले तो आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया। लेकिन बाद में जो सच निकल कर सामने आया उससे सबके होश उड़ गए.पिता ने ही अपने बेटे को महज 100 रूपए के लिए मौत के घाट उतार दिया। पिता रोते-गाते पुलिस थाने पहुंचा और बताया की किसी ने उसके बेटे की हत्या कर उसका शव घर में लाकर रख दिया है.यह घटना जिले के कात्री गांव की है.मृतक नंदकिशोर मंगल नांने का शव उसी के घर में मिला था.पुलिस की जांच में पता चला की मृतक के पिता दीपक उदयभान नांने ने अपने ही बेटे को मारकर उसका शव घर में लाकर रखा था और उसके बाद पुलिस में किसी के द्वारा बेटे की हत्या किये जाने की शिकायत दर्ज कराई। 100 रूपए के विवाद में यह हत्या होने का खुलासा पुलिस की जांच में हुआ है.जब पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ़्तार करने घर पहुंची तो वो फ़रार हो गया था.आरोपी की खोजबीन करने पर उसे नदी के किनारे से गिरफ़्तार किया गया.
admin
News Admin