Wardha: लिंक क्लीक करते ही 1 लाख गायब, दूसरें खाते में ट्रान्सफर हुई राशी

वर्धा: मोबाईल में आये लिंक पर क्लीक करते ही महिला के बैंक खाते से 1 लाख रुपये दूसरे खाते में ट्रान्सफर हो गये़ उक्त वाकिया रामनगर थाना क्षेत्र में सामने आते ही खलबली मच गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार मनवाडी सर्व सेवा संघ लेआऊट निवासी 45 वर्षीय महिला के मोबाईल पर एक लिंक आयी.
इसमें डियर एचडीएफसी युजर, युवर एचडीएफसी नेटबैंकींग विल बी सस्पेन्डेड टूडे, प्लीज क्लीक आन दी लींक अपडेट युवर पेन, ऐसा कहा गया़ इस पर विश्वास कर महिला ने उक्त लिंक पर क्लीक कर दिया़ इसके कुछ समय बाद महिला के एचीडीएफसी बैंक खाते से 1 लाख रुपये अन्य खाते पर ट्रान्सफर हो गये.
यह बात ध्यान में आते ही महिला के होश उड गये़ धोखाधडी की बात ध्यान में आते ही महिला ने बैंक पहुंच कर आपबिती बताई़ पश्चात रामनगर थाने में जाकर शिकायत दर्ज करायी़ प्रकरण में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ती के खिलाप मामला दर्ज कर लिया़ प्रकरण में साइबर सेल आगे की जांच कर रहा है़

admin
News Admin