Wardha: 12 वाहनों की तोडफोड, हिंदनगर में फैली दहशत, CCTV में हरकत कैद

वर्धा: मध्यरात्रि तीन युवकों ने हिंदनगर परिसर में दहशत फैलाते हुए मकनों के सामने खडे वाहनो की तोडफोड कर दी़ इसमें करिब 12 वाहनों का नुकसान होने की जानकारी है़ यह वाकिया प्रकाश में आते ही परिसर में हडकम्प मच गया़ उक्त हमले की हरकत सीसीटीवी में कैद हुई है़ परिसर के नागरिकों ने रामनगर थाने में दस्तक देते हुए कार्रवाई की मांग की है़ प्रकरण में पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है.
बता दे कि, हिंदनगर के गणेशमंदिर परिसर में मध्यरात्रि जब लोग गहरी निंद ले रहे थे़ उसी समय 12 से 1 बजे के दौरान हाथ में हॉकी स्टीक, डंडे लेकर तीन युवक परिसर में पहुंचे़ तीनों ने मकानो के सामने खडी कारो की तोडफोड शुरु कर दी़ देखते ही देखते हमलावरो ने करिब 10 से 12 वाहनो के कांच फोड दिये़ यह वाकिया सामने आते ही परिसर के नागरिक इकठ्ठा हुए तब तक हमलावर वहां से फरार हो गये थे.
इसमें नुतन नत्थु जिंदे इनके एमएच 02 बीपी 3484, योगेध धानारकर के एमएच 31 सीएन 2150, संजय राऊत के एमएच 32 सी 9334, अमोल गोलीवाले के एमएच 15 सीडी 7612, अविनाश नालमवार के एमएच 31 बीबी 8126 सहित करिब 12 वाहनों का नुकसान बताया गया़ जिंदे इनके वाहन के टायर जलते हुए दिखाई देने से यह बात प्रकाश में आयी़ घटना के बाद परिसर में दहशत व्याप्त है.
पीडित वाहनधारकों ने थाने में पहुंच कर कार्रवाई की मांग की़ रात्रि पुलिस दल ने पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया़ सीसीटीवी में कुछ युवकों की हरकते कैद हुई़ प्रकरण में नुतन जिंदे की शिकायत पर रामनगर पुलिस ने यश, कृष्णा व गौरवसिंग नामक तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है़ आगे की जांच थानेदार महेश चव्हाण के मार्गदर्शन चल रही है.

admin
News Admin