Wardha: 22 वर्षीय युवति की आत्महत्या, वाढोणा की घटना से खलबली

वर्धा: पुणे में नोकरी कर रही युवति छुट्टी लेकर घर पहुंची़ जहां उसने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली़ उक्त वाकिया आर्वी थाना क्षेत्र के वाढोणा में सामने आते ही खलबली मच गई़ मृतक का नाम शिल्पा आनंद मात्रे (22) बताया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार वाढोणा निवासी आनंद श्याम मात्रे (52) को तीन पुत्र है़ इसमें बडी बेटी शितल का विवाह हुआ है़ जबकि मृतक शिल्पा यह पिछले तीन माह से पुणे में कार्यरत थी़ बेटा अनिकेत पढाई करता है़ कुछ दिनों पहले बडी बेटी शितल डिलवरी के लिए वाढोणा आयी थी़ वहीं आठ दिनों पहले शिल्पा भी वाढोणा पहुंची थी़ 24 जुलाई की सुबह आनंद मात्रे पत्नी रेखा के साथ खेत में काम पर गए थे़.
उस समय घर में शितल, शिल्पा व आनंद की माँ शकुंतलाबाई मौजूद थी़ शितल गर्म पानी लेने के लिए किचन में गई तो उसे शिल्पा लटकी हालत में दिखाई दी़ खबर मिलते ही आनंद मात्रे घर पहुंचे़ उन्होंने शिल्पा को निचे उतारा़ परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी़ प्रकरण में आर्वी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है़ आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया़

admin
News Admin