Wardha: गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर पुलिस ने 13 हजार की शराब की जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

वर्धा: गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए समुन्द्रपुर पुलिस ने एक घर से 13550 रूपये की दारु बरामद की है। वहीं इस मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान वैभव मनोहर काले (34, पेंडके कॉलोनी, जाम)और संजय राउत (28, जाम) निवासी के रूप में की गई है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि, आरोपी वैभव के घर में शराब की तस्करी हो रही है। इसी के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार आधी रात को आरोपी के घर में छापा मारा।इस दौरान पुलिस को पुलिस एक बॉक्स में विदेशी शराब रॉयल स्टैग की 180 एमएल की 36 सील बंद बॉटल मिली। इसी के साथ वहीं ओसीडब्लू की 11 बोतल जिसकी कीमत 2750 ऐसे कुल 13550 रुपये की शराब जब्त की। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विविध धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

admin
News Admin