logo_banner
Breaking
  • ⁕ SC ने महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग को लगाई फटकार, स्थानीय निकाय चुनाव 31 जनवरी, 2026 तक पूरा कराने के निर्देश ⁕
  • ⁕ नागपुर में जल्द शुरू होगी ई-बाइक टैक्सी सेवा, सिर्फ 15 रूपये में 1.5 किमी का सफर, सस्ता और आसान ⁕
  • ⁕ Amravati: शिंदे की शिवसेना में अंदरूनी कलह? बैनर से प्रीति बंड की तस्वीर गायब, राजनीतिक गलियारों में बना चर्चा का विषय ⁕
  • ⁕ Bhandara: एक ही दिन में दो कामों पर एक मज़दूर! हिवरा में पांदन सड़क निर्माण कार्य में गड़बड़ी-घोटाला ⁕
  • ⁕ Akola: अकोला शहर में भारी बारिश से सड़कें और नालियां जलमग्न, फसलों को नुकसान होने की संभावना ⁕
  • ⁕ Akola: सरकारी अस्पताल परिसर में एक व्यक्ति की पत्थर कुचलकर हत्या, हत्यारा भी हुआ घायल ⁕
  • ⁕ अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनाया जाएगा महाराष्ट्र का AI मॉडल MARVEL, नीति आयोग ने द्वारा आठ उच्च-प्रभाव वाली परियोजनाओं में चयन ⁕
  • ⁕ “राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज कैंसर अस्पताल का निर्माण जल्द करें पूरा”, मुख्यमंत्री फडणवीस ने अधिकारियों को दिए निर्देश ⁕
  • ⁕ अकोला में चोर ने निर्गुण नदी के पुल से चुराए लिए 105 फाटक, आरोपी की हो रही तलाश ⁕
  • ⁕ पूर्व विदर्भ में अगले 24 घंटे में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट; प्रशासन ने की नागरिकों से सतर्क रहने की अपील ⁕
Wardha

Wardha: 56.45 लाख की धोखाधडी, 4 आरोपियों के खिलाफ FIR


वर्धा: चार धोकेबाजो ने मिलीभगत कर एक कंपनी सहित कुछ लोगों के आंखो में धुल झोकी़ करिब 56 लाख 45 हजार 417 रुपयों का गबन किया़ प्रकरण में आर्वी पुलिस ने चारो के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है.

जानकारी के अनुसार आर्वी के भादोड पुनर्वसन निवासी उत्तम महादेव राणे (40) ने गांव में दूकान के लिये तीन ब्लॉक तैयार किये थे़ एक ब्लॉक में उन्होंने स्वयं दूकान लगाई़ जबकि शेष दो ब्लॉक आर्वी के वल्लीसाहेब वार्ड निवासी अमीत अनिल काले व बिल्डींग सप्लायर की सामग्री रखने गुजरात निवासी अजमलसिंग को किराये से दिया था़ अजमल सिंग के साथ जगदीश, पिंटू, प्रेम संघवी की पार्टनरशिप थी़ दूकान का नाम महाविर ट्रेडींग ऐसा था़ ब्लॉक का किराया 5 हजार रु़ था.

उससे 11 माह का एग्रीमेन्ट हुआ था़ यही नहीं तो अपना मकान भी 5 हजार रुपये किराये से अजमलसिंग को दिया था़ विश्वास बैठने से उसे घर का गैस सिलेंडर भी उपयोग के लिये दे दिया़ अजमल ने आर्वी से एक दुपहिया खरिदी़ इसमें नॉमिनेशन के तौर पर उत्तम राणे के हस्ताक्षर लिये थे़ 12 अप्रैल 2022 को अजमल सिंग ने एग्रीमेन्ट के बाद एडवान्स 25 हजार रुपये व 9 हजार रुपये अतिरिक्त ऐसा 34 हजार रुपये का पेमेन्ट फोन पे से किया था.

इसके बाद 25 अगस्त 2022 से अजमल सिंग वापिस नहीं लौटा़ सभी सामग्री भी लेकर चला गया था़ उसके पार्टनर भी नहीं आये़ उनसे संपर्क भी नहीं हो रहा था़ अजमल सिंग से पांच माह का किराया व बिजली बिल की राशी ऐसे 58 हजार रुपये लेने थे़ फाइनान्स कंपनी के दस्तावेज पर हस्ताक्षर लिये व राशी भी न देकर उत्तम राणे को आर्थिक चपत लगायी.

उजागर हुए कई प्रकरण

इसके बाद कुछ लोग राणे के घर पहुंच कर अजमलसिंग व उसके साथियों के बारे में पूछताछ करने लगे़ तब पता चला कि, अमित अनिल काले (40) को सिमेंट ईट व नकद ऐसा कुल 1 लाख 10 हजार रुपये का झासा दिया़ भाईपुर पुनर्वसन महेंद्र हरि मातरे (50) की दूकान से सिमेंट व लोहा खरिदी कर 95 हजार का चुना लगाया़ समीर राजेंद्र जगताप को नकद 50 हजार का चुना लगाया.

स्टील कंपनी से उठाया लाखो का माल

यही नहीं तो इन चारो ने रायपुर की श्री लक्ष्मी स्टील एण्ड ट्यूब कंपनी को लाखो का चुना लगाया़ 25 जून से 22 अगस्त 2022 दौरान करिब 62 लाख 96 हजार 835 रुपये के लोहे के पाईप की खरिदी की़ इसके ऐवज में प्रेम संघवी ने आरटीजीएस के जरिये 25 लाख 38 हजार 312 रु़ का भुगतान किया़ जबकि शेष 37 हजार 58 हजार 523 रुपये नहीं लौटाये़ कंपनी को 14 लाख का चेक दिया, परंतु वह भी बाऊन्स हुआ़ साथ ही रायपुर के व्यावसायी अशोक मिश्रा (53) से चारो ने करिब 19  लाख 78 हजार 894 रु़ का माल खरिदा था.

उस समय 4 लाख रु़ नकद दिये व 15 लाख 73 हजार 894 रु़ का चुना लगाया़ चारो ने मिलकर करिब 56 लाख 45 हजार 417 रु़ का चुना लगाया़ प्रकरण में आर्वी पुलिस ने अजमल सिंग, जगदिश सिंग, पिंटू व प्रेम संघवी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी़