Wardha: व्यापारी पर तानी बंदूक, युवक के खिलाफ FIR

वर्धा: प्लाट बिक्री के व्यवहार में कमिशन को लेकर विवाद चल रहा था। इसमें सिरफिरे युवक ने व्यापारी पर बंदूक तानते हुए जान से मारने की धमकी दी। स्वाध्याय मंदिर परिसर में सामने आये इस प्रकरण में रामनर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमालय विश्व परिसर निवासी हरिष बल्लभदास गांधी (48) का बिल्डींग मेटरियल का व्यवसाय है़ परदेशीपुरा निवासी ललित अग्निहोत्री ने सन 2018 में गांधी से कहा कि, उसके मीत्र सुमित महल्ले को प्लाट खरिदना है़ इस लिये गांधी ने सावंगी मेघे निवासी मीत्र नितीन गावंडे का नालवाडी में स्थित प्लाट बताया। उक्त प्लाट सुमित महल्ले ने गावंडे से साडेबारह लाख रुपयो में खरिदा़ इसके ऐवज में ललित अग्निहोत्री ने सुमित महल्ले से करिब पांच लाख रुपये कमिशन लिया।
इसके बाद ललित हरिष गांधी के पास पहुंचा़ प्लाट बेचकर देने के ऐवज में उन्हें भी 50 हजार रुपये कमीशन की मांग करने लगा। बार बार मांग करने पर 2019 में गांधी ने अग्निहोत्री को 50 हजार रुपये दे दिये़ इसके कुछ दिनों बाद ललित अग्निहोत्री फिर गांधी के दूकान में पहुंचा। जहां उसने उक्त प्लाट अधिक मूल्य में बेचने की बात कहकर पैसे लौटाने की मांग की़ यही नहीं तो ललित ने बंदूक निकाल कर फायर करने की धमकी दी। पश्चात गालीगलौज करते हुए वहां से निकल गया।
इसके बाद भी ललित के बार बार धमकीभरे फोन गांधी को आ रहे थे। इससे परेशान होकर आखिरकार हरिष गांधी ने रामनगर थाने में पहुंच कर आपबिती कथन की। ललित अग्निहोत्री के पास बंदूक रखने की अनुमति न होते हुए भी वह शस्त्र रख रहा है, ऐसा शिकायत में कहा गया। इसके आधार पर पुलिस ने ललित अग्निहोत्री के खिलाफ विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है।

admin
News Admin