Wardha: गुटखा व सुगंधीत तंबाकु जब्त; 3 अरेस्ट, 2.47 लाख का माल बरामद

वर्धा: स्थानीय अपराध शाखा पुलिस ने रामनगर थाना क्षेत्र में प्रो रेड कर गुटखा व सुगंधीत तंबाकु बरामद किया़ पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर 2 लाख 47 हजार 378 रुपयों का माल जब्त कर लिया़ 27 जुलाई को स्थानीय अपराध पुलिस की टीम हिंदनगर व शांतीनगर में पेट्रोलिंग पर थी़ इस दौरान खुपिया जानकारी के आधार पर टीम ने हिंदनगर निवासी संदीप दिनकर माणिककुले (37), सिंदी मेघे के आकरे लेआऊट निवासी आकाश शिवप्रसाद पांडे व शांतीनगर निवासी अमोल अशोक झाडे (31) के मकानों में छापा मारा गया़ तीनों ने अपने मकान में सुगंधित तंबाकु, पान मसाला व गुटखा संचित कर रखा था.
खर्रा तैयार करने की मशीन का उपयोग कर सुगंधीत तंबाकु मिश्रित खर्रा बिक्री कर रहे थे़ इसकी सूचना खाद्य व औषध प्रशासन विभाग के अधिकारी गेडाम को दी गई़ इसके बाद तीनों के मकानों से सुगंधीत तंबाकु, पानमसाला व गुटखा ऐसा कुल 132.18 किलोग्रैम माल कींमत 1 लाख 17 हजार 378 रुपए, खर्रा बनाने की छोटी-बडी 12 मशीन इसकी कींमत 1 लाख 30 हजार रुपए ऐसा कुल 2 लाख 47 हजार 378 रुपये का माल जब्त किया गया.
उक्त माल तीनों ने अमरावती, नागपुर से लाने की बात कबुली़ उनके खिलाफ रामनगर थाना क्षेत्र में मामला दर्ज किया गया़ इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक नूरुल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक डा़ सागर कवडे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक संजय गायकवाड के निर्देश पर एपीआय संतोष दरेकर, पीएसआय अमोल लगड, एएसआय संतोष दरगुडे, मनोज धात्रक, पुलिसकर्मी सचिन इंगोले, नरेंद्र पारशर, राजेश तिवसकर, प्रमोद पिसे, संजय बोगा, रामकिसन इप्पर, पवन पन्नासे, नितीन इटकरे, संघसेन कांबले, विनोद कापसे ने अंजाम दिया है.

admin
News Admin