Wardha: मालवाहू से गांजा की तस्करी, 2.26 लाख का माल किया जब्त

हिंगनघाट: मालवाहू आटो से गांजा की तस्करी करते अपराध शाखा पुलिस की टीम ने दो लोगो को हिरासत में लिया़ इसमें एक नाबालिग का समावेश है। आरोपियों से वाहन व 3 किलो गांजा ऐसा 2 लाख 26 हजार 750 रुपयों का माल जब्त कर लिया।
जानकारी के अनुसार 12 जुलाई को हिंगनघाट थाना क्षेत्र में स्थानीय अपराध शाखा की टीम पेट्रोलिंग पर थी। खुपिया जानकारी के आधार पर हिंगनघाट से सातेफल मार्ग पर पुलिस ने नाकाबंदी की। जहां मालवाहू को रोका गया। चालक हिंगनघाट के सेंट्रलवार्ड निवासी मोहम्मद नईम शेख मुनाफ (33) व एक नाबालिग को कब्जे में लिया गया। मालवाहू की तलाशी लेने पर तीन किलो गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने करिब 2 लाख 26 हजार 750 रुपयों का माल जब्त कर एनडीपीएस कानून के तहत मामला दर्ज किया गया।

admin
News Admin