Wardha: जलकुंभ के चेम्बर में मिली शराब शर, तस्कर आजमा रहे नए पैतरे

वर्धा: पिछले कुछ दिनों से शराब बिक्रेताओ के खिलाफ पुलिस ने सख्त मुहिम चलायी है़ इससे शराब तस्करो में हडकम्प मचा हुआ है़ ऐसी स्थिति में वें कार्रवाई से बचने के लिये नये नये पैतरे आजमा रहे है़ खरांगणा पुलिस की एक कार्रवाई में यह चौकानेवाली बात सामने आयी़ जलकुंभ के चेम्बर में छीपाकर रखा शराब का माल जब्त किया गया.
शराब बिक्रेता अपने घर में नदी तट पर अथवा जंगल या फिर खेत में शराब का माल छिपाकर रखते पाये गये़ जिले में शराबबंदी होते हुए भी बडी मात्रा में शराब की बिक्री हो रही है़ नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक के आने के बाद से शराब बिक्री, ढूलाई पर काफी अंकुश लग गया है. वॉश आऊट मुहिम चलाकर शराब बिक्रेताओ पर कार्रवाई हो रही है़ इससे शराब बिक्रेताओ में दहशत व्याप्त है़ ऐसी कार्रवाई से बचने के लिये अब शराब बिक्रेता नये नये पैतरे आजमा रहे है.
परंतु पुलिस की कार्रवाई में उनकी यह पोल खुल रही है़ खरांगणा (मोरांगणा) पुलिस ने क्षेत्र के एक जलकुंभ के चेम्बर से बडी मात्रा में शराब का माल जब्त किया है़ प्लास्टीक थैली में शराब रखी हुई थी़ शराब बिक्रेता यह पैतरा देख पुलिस भी चौक गई थी. मजरा परिसर में यह कार्रवाई की गई.
थानेदार संतोष शेगावकर, कर्मचारी वसंत पिसे, दीपक जाधव ने इसे अंजाम दिया़ कार्रवाई से बचने के लिये शराब बिक्रेता इस तरह के पैतरे आजमा रहे है़ परंतु क्षेत्र में पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी रहेंगी़ थाना क्षेत्र में शराब बिक्रेताओ के खिलाफ विशेष मुहिम चलायी जाएगी, ऐसी जानकारी थानेदार संतोष शेगावकर ने दी़

admin
News Admin