Wardha: घरतक गैस सिलेंडर सेवा के नाम पर ग्राहकों की लूट

झरी. तहसील में ग्रामीण इलकों में घरेलू व व्यवसायीक एलपीजी गैस सिलेडर घरपोच सेवा देने के नाम पर गैस एजन्सी निर्धारित मुल्य से अधिक मुल्य वसुल कर ग्राहकों की लूट कर रहे है. झरी तहसील यह आदिवासी बहूल होने की वजह से यहा खेतमजदूर बडे पैमाने पर है. इस वजह से प्रधानमंत्री उज्वला योजना के लाभार्थी का प्रमाण भी ज्यादा है. गैस सिलेडर के बढती किमत की वजह से सर्व सामन्य नागरिक का अर्थिक बजट बिगड गया है.
ऐसे में गैस एजन्सी के वितरण की ओर से ग्राहको को लूटने का काम कर रहा है. तहसील में अधिकृत गैस एजन्सी ज्यादा नही होने की वजह से वणी के गैस एजन्सी तहसील में सिलेडर की अपूर्ती कर रही है. लेकिन पेट्रोलियम व गैस मंत्रालय भारत सरकार व एल.पी.जी. गैस कंपनी ने निर्धारित किए मुल्य में गैस एजन्सी मालक का पुरा खर्च व घरपोस सेवा का खर्च समाविष्ठ होने के बावजूद गैस वितरक घरपोच सेवा के नाम पर ग्राहक से 100 से 150 रूपये अतिरिक्त पैसे वसुल कर रहे है. अतिरिक्त पैसे वसुल करने वाले के खिलाफ कडी कार्यवाही करने की मांग ग्राहकों से की जा रही है.

admin
News Admin