रिधोरा डैम में फिर डूबे दो युवक

वर्धा: रिधोरा डैम लगातार डेथ पॉइंट बनता जा रहा है. शुक्रवार को फिर से दो युवक पानी में डूब गए जिसके कारण दोनों की मौत हो गई. पिछले दो दिनों में दूसरी घटना है जहां डूबने से युवक की मौत हुई है. मृतक युवकों की पहचान वर्धा के पंजाब कालोनी निवासी सौरभ मनोहर भावरकर (30), शिक्षक कालोनी सेवाग्राम निवासी विकास रामदास नवघरे (३४) के रूप में की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, दीपावली की छुट्टी होने के कारण दोनों मृतक अपने दो अन्य दोस्तों के साथ छुट्टी मनाने आए थे. दौरान कुछ देर परिसर में घुमने के बाद वह पंचधारा बांध में नहाने के लिए उतरे़ तैरते समय बांध के डोह में चारों डूबने लगे़ दौरान एक-दुसरे के बाल पकडकर सभी ने बचाने का प्रयास किया़ किंतु, सौरभ भावरकर व विकास नवघरे गहरे पानी में डूब गए़ जिसमें उनकी मौत हो गई़ घटना की जानकारी सेलु पुलिस को देने के बाद उपनिरीक्षक सुरेंद्र कोहले दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे़ पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया.

admin
News Admin