Wardha: गिफ्ट देखकर चौकें माता-पिता, थाना पहुंच कर युवक के खिलाफ दर्ज कराया मामला

वर्धा: युवक द्वारा बेटी को दिया गया गिफ्ट देखकर मातापिता चौक गये़ इसमें आपत्तीजनक चिज होने की बात स्पष्ट हुई़ इस बारे में युवक से पुछताछ करने पर उसने किशोरी के पिता को ही जलती लकडी फेक कर मार दी़ प्रकरण में सिरफिरे युवक को सेवाग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरु कर दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेवाग्राम थाना क्षेत्र में निवासीत 15 वर्षीय छात्रा को परिसर निवासी आकाश कुमरे (22) ने चाकलेट देने के बहाने एक पाकेट गिफ्ट किया था़ 26 जनवरी को किशोरी की माँ ने पर्स देखने पर उसे एक पाकेट दिखाई दिया़ इसे खोलकर देखने पर एक बेन्टेक्स की चेन व आपत्तीजनक चिज दिखाई दी़ इस बारे में पुछने पर किशोरी ने बताया कि, आकाश ने 25 जनवरी की रात्रि 9 बजे चाकलेट के नाम पर यह पाकेट दिया था.
इस बारे में किसी से कुछ नहीं कहना, अन्यथा जान से मारने की धमकी दी थी़ इस लिये किशोरी ने इस बारे में परिजनो को नहीं बताया़ आकाश के इस बर्ताव से आहत हुए किशोरी के पिता इस बारे में उसे पुछने गये़ आकाश ने उलटा उनसे ही गालीगलौज शुरु कर दी़ यही नहीं तो गुस्से में जलती हुई लकडी फेक कर मार दी़ पश्चात पीडिता अपने मातापिता के साथ सेवाग्राम थाने में पहुंची़ जहां आपबिती कथन की़ प्रकरण में सेवाग्राम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया़ आकाश कुमरे को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरु कर दी गई़

admin
News Admin