Wardha: पुलिस ने शराब भट्टी की नष्ट

वर्धा: पुलगांव पुलिस थाना अंतर्गत बाभुलगांव परिसर में वर्धा नदी तट पर चल रही शराब भट्टी को पुलिस ने उध्वस्त कर दिया़ करिब 3 लाख 27 हजार 300 रुपयों का माल नष्ट किया गया़ बाभुलगांव बोबडे निवासी अजय दादा बगाडे व सुरज मधुकर बगाडे दोनो वर्धा नदी तट पर चोरीछीपे महुआ शराब की भट्टी चलाते है, ऐसी जानकारी पुलिस को मिली.
इसके आधार पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की़ परंतु पुलिस आने की भनक लगते ही दोनो आरोपी झाडियों में छीकर फरार हो गए़ पुलिस ने मौके पर 2600 लीटर कच्ची महुआ शराब रसायन, 300 लीटर गर्म महुआ सडवा रसायन, दस प्लास्टीक के बडे ड्रम, तीन लोहे के ड्रम, दो भट्टी के ड्रम, प्लास्टीक की तीन कैन में 120 लिटर गावठी शराब व अन्य सामग्री नष्ट कर दी़ इस कार्रवाई को वरिष्ठों के मार्गदर्शन में पुलिसकर्मी सुभाष राऊत, अवि बनसोड, संजय राठोड, अमोल ढोबाले ने अंजाम दिया.

admin
News Admin