Wardha: किसानों के सामने नया संकट फसल पर वाणू इल्ली का प्रादुर्भाव

- सोयाबीन समेत कपास, तुअर मिर्ची उत्पादक किसान संकट में
यवतमाल. राज्य में बारिश का जोर कम हुआ है. लेकिन कुछ जगहों पर जोरदार बारिश हो रही है. ऐसे मं बारिश की वज से किसानों के फसलों को भारी नुकसान करना पड रहा है. साथ ही कुछ इलकों में किसानों की जमीन उखडकर गई है. ऐसे में अब जिले के किसानों पर नया संकट खडा रहा है. जिले के आर्णी तहसील में सोयायबीन, तूअर, मिर्ची फसलों पर वाणू इल्ली का संकट आया है. इस वजह से किसानों में चिता का माहौल बना हुआ है.
अतिवृष्टी से पहले से ही खेती के फसलों का बडा नुकसान हुआ है. फसल को बचाने के लिए किसान लगातार प्रयास कर रहा है. ऐसे में अब वाणू नामक इल्ली ने सोयाबीन फसल पर आक्रमण किया है, साथ ही मीर्ची पर भी इस इल्ली का प्रादूर्भाव दिखाई दे रहा है.
आर्णी तहसील के कोपेश्वर में 50 एकड खेती पर इस इल्ली की वजह से खत्म हुई है. इस खरीप मौसम में किसान अतिवृष्टी, दुबार बुआई से परेशान है ऐसे में अब विदर्भ व मराठवाडा सीमा पर आर्णी तहसील के कापेश्वर में तुअर, सोयाबीन, मीर्ची, फसल पर गोगलगाय, वाणू इल्ली का आक्रमण हुआ है. इस वजह से किसानों को मदद करने की मांग किसानों की ओर से की जा रही है.

admin
News Admin