Wardha: बुजुर्ग की अंगुठी उडाई, फर्जी पुलिस का कारनामा

वर्धा: खुद को पुलिस बताते हुए आगे दंगाफसाद चल रहा है, ऐसा कहकर बुजुर्ग की सोने की अंगुठी चुरा ली़ उक्त वाकिया सावंगी थाना क्षेत्र के फार्मसी कालेज के समक्ष प्रकाश में आते ही खलबली मच गई़ पुलिस ने दो अज्ञात युवको के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार भूमी अभिलेख विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी भानुदास महादेव कदम (70) लहरीनगर में निवासीत है़ 30 जनवरी की दोपहर 2 बजे दौरान वें अपनी पत्नी के साथ वर्धा से शिरसगांव धनाडे जाने के लिये निकले़ फार्मसी कालेज के सामने दुपहिया से आये दो अज्ञात युवकों ने उन्हें रोक लिया़ पश्चात दोनो ने अपना फर्जी पहचानपत्र दिखाकर खुद को पुलिसकर्मी बताया.
शहर में चोरी की घटनाये काफी बढ रही है़ आगे दंगाफसाद हो रहे है़ आप अपने आभुषन उतारकर थैली में सुरक्षीत रख दे़ उनकी बातो में आकर भानुदास कदम ने अपनी 7 ग्रैम सोने की अंगुठी कींमत 15 हजार रुपये उतारकर कागज की पुडिया में रख थी़ पश्चात अवसर देख युवकों ने उक्त अंगुठी चुरा ली़ युवक दुपहिया से निकल जाने के कुछ समय बाद पुडिया खोलकर देखने पर इसमें अंगुठी दिखाई नहीं दी़ धोखाधडी कर अज्ञात युवकों ने सोने की अंगुठी चुरा ली़ इस प्रकरण में सावंगी पुलिस ने दोनो अज्ञात युवको के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है़

admin
News Admin