Wardha: रक्षक ही बने भक्षक, शिकायत दर्ज कराने गई युवती के साथ किया अत्याचार

वर्धा: पुलिस का कर्तव्य जनता की सुरक्षा करना है। लेकिन जब पुलिस वाले ही भक्षक बन जाए तो नागरिक अपनी सुरक्षा के लिए किसके पास जाएंगे। ऐसा ही एक सनसनी खेज मामला जिले के हिंगणघाट पुलिस थाना से सामने आया है, जहां शिकायत दर्ज कराने आई एक 24 वर्षीय युवती को पुलिसकर्मी ने अपनी हवस का शिकार बना लिया। आरोपी थानेदार का नाम संपत चव्हाण है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शिकायत कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सात अगस्त 2021 को युवती हिंगणघाट थाने में एक मामला दर्ज कराने पहुंची थी। उस समय तत्कालीन थानेदार चव्हाण ने युवती से दोस्ती करने की बात कही, जिससे वह इस मामले की जांच जल्द से जल्द कर सकू। इसके बाद आरोपी ने युवती के साथ संबंध बढ़ाना शुरू कर दिया। इसी बीच आरोपी ने युवती को घर में अकेले देखकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने उसका एक वीडियो भी बना लिया और ब्लैकमेल कर उसके साथ लगातर बलात्कार करता रहा।
खुद के साथ होरहे अत्याचार से तंग आकर युवती ने आरोपी की पत्नी से इसकी शिकायत की। लेकिन पत्नी ने अपने पति का समर्थंन करते हुए युवती पर ही इसका दोष देना शुरू कर दिया। इसके बाद पिछले साल 29 दिसंबर को युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराइ। जहां शिकायत को पुलिस अधीक्षक को भेज दिया गया। इसके बाद दोबारा आरोपी थानेदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने विविध धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

admin
News Admin