Wardha: चाकू की नोक पर लूटपाट महिला से आभूषण व नकद छीनी

वर्धा: मजदूरी के पैसे लेकर घर की ओर लौट रही महिला को सुनसान जगह पर रोक लिया़ पश्चात चाकू का धाक दिखाकर उससे 10 हजार की नकद व आभूषण ऐसा 12 हजार का माल छीनकर लूटेरे फरार हो गये़ उक्त वाकिया रामनगर थाना क्षेत्र के साईनगर में सामने आया़ इस घटना के बाद परिसर में दहशत का माहौल बना है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आलोडी के वार्ड क्रं.4 निवासी 40 वर्षीय महिला लोगो के घरो में बर्तन मांजने का काम करती है़ 3 मार्च को वह किसी काम से हिंगनघाट गई थी़ यहां से लौटने के बाद दोपहर को मजदूरी के पैसे लाने के लिये साईनगर गई थी. करिब 10 हजार रुपये लेकर महिला पैदल घर जाने जाने के लिये निकली़ दोपहर 4.30 बजे दौरान अंगणवाडी के ओपन स्पेस से गुजरते समय एक युवक ने उन्हें रोक लिया. उसी समय दुपहिया से दो युवक वहां पहुंचे.
उनके से एक ने चाकू निकाल कर महिला को धमकाया. डर के मारे महिला ने रुपयो से भरी थैली, बेन्टेक्स के कंगन व गले का आभुषण करिब 12 हजार रुपयों का माल उन्हें सौंप दिया़ माल लेकर दोनो युवक दुपहिया से रफुचक्कर हो गये. उक्त वाकिया प्रकाश में आते ही परिसर में खलबली मच गई़ प्रकरण में रामनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है़ इसके पहले भी साईनगर के परिसर में चेनस्नेचींग, लूटपाट व चोरी के कई मामले प्रकाश में आये है.
बढती वारदातो से खासकर क्षेत्र की महिलाओ में दहशत व्याप्त है. सिंदी मेघे में स्वतंत्र पुलिस चौकी देने की मांग नागरिक कर रहे है़ बढती अपराधीक घटना को देखते हुए पुलिस ने मारुतीभाऊ समाधी चौराहे पर पिक्स पाइंट तैनात कर दिया है. प्रकरण में आगे की जांच थानेदार महेश चव्हाण के मार्गदर्शन में चल रही है़

admin
News Admin