Wardha: बिजली कटौती से युवक हुआ परेशान, सीधे लगाया मुख्यमंत्री शिंदे को फ़ोन

वर्धा: राज्य में मौजूदा समय में अघोषित लोडशेडिंग शुरू है। बे समय बिजली कटौती से आम नागरिक परेशान हो गई है। लगातार बिजली कटौती से परेशान एक युवक ने सीधे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को फ़ोन लगा दिया और बिजली कटौती को लेकर शिकायत दर्ज करा दी। हालांकि, युवक की बात सुन मुख्यमंत्री के ओएसडी भी चौंक गए। यह वाकया वर्धा जिले से सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सेलू तालुका के केल्ज़ार का एक युवक हर्षल नानावरे बार-बार बिजली कटौती से परेशान था। इंजीनियर के ऑफिस पहुंचे. लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। आखिरकार उसने हिम्मत दिखाई और मुख्यमंत्री का मोबाइल नंबर लेकर उनसे संपर्क किया। युवक की शिकायत सुन मुख्यमंत्री के ओएसडी भी सन्न रह गए। उन्होंने शांति से युवक की बात सुनी और उसको समझाते हुए धैर्य रखने की सलाह दी। इस दौरान हुई बातचीत का ऑडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

admin
News Admin