Amravati: जिप स्कूल से पोषण आहार व टीवी चुराई, 3 आरोपी गिरफ्तार

पथ्रोट: पथ्रोट स्थित गुजरी बाजार स्थित जिला परिषद के प्राथमिक मराठी बालकों के स्कूल में चोरों ने भंडारगृह का दरवाजा तोडकर भीतर से पोषण आहार की सामग्री समेत टीवी, सिलेंडर, कम्प्यूटर चोरी की थी, जिसमें चोरों ने 32 हजार रुपए के माल पर हाथ साफ किया था. पुलिस ने इस प्रकरण की जांच कर 3 आरोपियो को हिरासत में लिया है. आरोपी अर्पित नागापुरे, रोशन कलिंग, गोलू दांडके है.
जिप स्कूल में शासन निर्णयानुसार विद्यार्थियों को दोपहर के समय भोजन के रूप में खिचडी दी जा रही है. इसके लिए लगने वाले गैस सिलेंडर, चावल, दाल, मटर समेत टीवी, कम्प्यूटर स्क्रीन सामग्री रखी थी. चोरों ने भंडारगृह का दरवाजा तोडकर माल चुरा लिया पुलिस ने आरोपियों से 49 हजार 600 रुपए का माल जब्त किया है. पुलिस कर्मचारी सुनील पवार, राहुल कालपांडे ने मामला दर्ज किया है.

admin
News Admin