युवती के दोनों प्रेमियों ने दिया दगा,एक ने अश्लील वीडियो वायरल किया तो दूसरे ने तीन बार बलात्कार किया
अमरावती: अमरावती में एक युवती का न्यूड वीडियो वायरल होने का मामला सामने आया है.एक युवती की एक अन्य लड़के से इंस्टाग्राम में दोस्ती होती है.दोनों का प्रेम होता है लेकिन इस लड़की का पहले प्रेमी के साथ संबंध बरक़रार रहता है.पहला प्रेमी लड़की का प्रेम संबंध तोड़ने के लिए पीड़िता का अश्लील वीडियो वायरल कर देता है.घटना जिले के तलेगांव दशासर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत सामने आयी है.आरोपी ने पीड़िता के वीडियो उसके दूसरे प्रेमी और सहेली को भेज देता है.पुलिस ने इस मामले के आरोपी वर्धा के रामनगर निवासी 21 वर्षीय हर्षल बाभुलकर और उसके दूसरे प्रेमी आकाश सिंघाने के खिलाफ बलात्कार और आयटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.इस मामले में लड़की के दोनों प्रेमी आरोपी है.हर्षल ने जहा वीडियो वायरल किया तो वही आकाश ने तीन बार उसके साथ बलात्कार किया है.आकाश ने पीड़िता के व्हाट्सएप के जरिये हर्षल का नंबर पता लगाया। हर्षल ने पीड़िता को यह कहते हुए की तेरे आकाश के साथ संबंध है यह कहते हुए उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देने दी और उसे धामणगांव मिलने बुलाया पीड़िता ने इसके लिए मना किया तो हर्षल से वीडियो वायरल कर दिया।
admin
News Admin