नवनीत राणा ने आदित्य ठाकरे को बताया पप्पू

अमरावती: शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे बिहार दौरे पर है.उनके इस दौरे को लेकर अमरावती की सांसद नवनीत राणा ने निशाना साधा है और आदित्य को "पप्पू" बताया है.राणा के मुताबिक एक पप्पू अभी महाराष्ट्र से बाहर गए है जबकि छोटे पप्पू बिहार में जाकर लोगों से मदत मांग रहे है.इतना ही नहीं शरद पवार के नाम का उल्लेख करते हुए राणा ने यह भी कहा की वो उन्हें फॉलो करती है.राणा ने कहा की वो शरद पवार हो या राज्य के अन्य बड़े नेता जिन्हे हम फॉलो करते है उन्हें महाराष्ट्र की जनता और निर्णय पर पूरा भरोषा है.इसलिए हमें अन्य किसी से मदत मांगने की जरुरत नहीं। लेकिन ऐसे पप्पू लोगो को राज्य की जनता पर भरोसा नहीं है इसलिए अन्य राज्यों में जाकर यह मदत के लिए हाथ फैला रहे है.

admin
News Admin