अब्दुल सत्तार फ्रस्टेशन में ऐसी बातें कह रहे है-यशोमती ठाकुर

अमरावती: राज्य के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार का राष्ट्रवादी कांग्रेस नेता सुप्रिया सुले को लेकर की गई टिप्पणी का चारों ओर से विरोध हो रहा है.राज्य की पूर्व महिला एवं बाल कल्याण मंत्री यशोमती ठाकुर ने निषेध व्यक्त करते हुए फ्रस्टेशन में इस तरह की बाते किये जाने की बात कहीं है.ठाकुर ने कहा की सत्तार ने जो बात कही है वह महाराष्ट्र की संस्कृति को अशोभनीय है.राज्य में जो गलत तरीक़े से ईडी सरकार बनी है.इससे सत्तार के मन में भी खेद है.ऐसा इस तरह की बात से स्पस्ट होता है.ठाकुर ने बोला की अब तक ऐसा लगता था की सत्तार बड़े नेता है लेकिन अब ऐसा लगता है की उन्होंने जो कृत्य किया है उसका फ्रस्टेशन वो इस तरह से निकाल रहे है.कोई महिला नेता वो किसी भी पार्टी की हो उसके बारे में ऐसा बोला जाना निषेधार्य है.सत्तार अपने मन में झांके और जो ग़लत हुआ है उसे ठीक करें।

admin
News Admin