Amravati: कार चोरी करने वाला अरेस्ट, राजापेठ पुलिस की कार्रवाई

अमरावती: राजापेठ के हरिगंगा आईल मिल निवासी संकेत सतीश गोयनका (32) की कार (एमएच 04 एफएफ 6246) चोरी करने के मामले में आरोपी नितीन दामोदरराव गंजीवाले ( 47 लक्ष्मी नारायन नगर) को राजापेठ पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस ने कार जब्त किया है. आरोपी नितिन गोयनका के पास कार चालक का काम करता था.
6 नवंबर को नितिन कार में हवा भरने के बहाने कार ले गया था, लेकिन देर शाम तक नहीं लौटा. इस बीच राजापेठ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पपुलिस ने आरोपी नितिन को हिरासत में लेकर कार जब्त की है. पीआई मनिष ठाकरे, मनीष करपे, अतुल संभे, रवि सिखीतकर, शेख दानिश, राहुल फेरन व सागर भजगवरे ने कार्रवाई की है.

admin
News Admin