Amravati: जिले में नहीं थम रहे लव जिहाद के मामले, फिर दो केस आए सामने, भाजपा ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

अमरावती: पिछले कुछ महीनों से जिले में लव जिहाद के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। शनिवार को बडनेरा में फिर दो नए मामले सामने आए हैं। आरोपियों ने गरीब लड़कियों को अपने जाल में फंसाया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों का नाम जुनैद चौधरी और अलीम सलीम नौगारबंदी है। वहीं अब इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
शनिवार दोपहर को बडनेरा नई बस्ती में शिक्षक कॉलोनी के बगीचे में हो युवक-युवतियां जमा थे। इस दौरान दोनों आरोपी युवक युवतियों के साथ अश्लील हरकत कर रहे थे। जिसको लेकर इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने इस पर आपत्ति जमाई। इस दौरान काफी संख्या में युवक एकत्र हो गए और पुलिस ने रंगे हाथों ठग को गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों युवतियों को भनक तक नहीं थी कि वे लव जिहाद का शिकार हो रही हैं। दोनों लड़कियों ने कैसे फंसाया, कैसे पुलिस को ब्लैकमेल किया गया, इसकी पूरी कहानी विस्तार से बताई है। इन दोनों मामलों से यह बात सामने आई है कि तीन और नाबालिग लड़कियों को फंसाने का प्रयास किया जा रहा है।
कई मामले आ चुके हैं सामने
अमरावती जिले में लव जिहाद के कई मामले सामने आ चुके हैं. इसके लिए आठवीं, नौवीं व दसवीं की मासूम, मासूम व नाबालिग लड़कियों को फंसाने की साजिश रची गई है। ये घटनाएँ आसानी से और स्वाभाविक रूप से नहीं हो रही हैं बल्कि योजनाबद्ध तरीके से हो रही हैं। कल दोपहर बडनेरा नई बस्ती में शिक्षक कॉलोनी के बगीचे में हो रहे दुष्कर्म पर कॉलोनी के लोगों ने आपत्ति जताई।
हिंदुत्ववादी संगठनों ने थाने का किया घेराव
शिवराय कुलकर्णी ने आरोप लगाया है कि यह पूरा मामला सुनियोजित है। शिवराय कुलकर्णी ने भी पुरजोर अपील की है कि अभिभावक इस मामले में लापरवाही न करें। इस घटना के होते ही शिवराय कुलकर्णी व भाजपा व हिंदुत्ववादी संगठनों के कार्यकर्ता बडनेरा थाने पहुंच गए। दोनों मासूम बच्चियों के परिजनों से मिले और उन्हें दिलासा दिया।

admin
News Admin