Amravati: मनमाने बिजली बिल से नागरिक परेशान, कार्यालय के सामने किया आंदोलन

अमरावती: मुस्लिम बहुल परिसर के नागरिकों की ओर से कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष यासिर भारती ने महावितरण के मुख्य अभियंता को लिखे पत्र में है कहा है कि मुस्लिम बहुल परसिर में बीते 3 माह से लगातार इलेक्ट्रिक मीटर जांच की धड़क मुहिम शुरू है, यह मुहिम सराहनीय है. लेकिन यह मुहिम एकतर्फा हो रही है, ऐसा हमारे ध्यान में आया है. महावितरण के संबंधित कर्मचारी बिगड़े हुए इलेक्ट्रिक मीटर लेकर जा रहे हैं, परंतु उसके बदले में दूसरे नये मीटर नहीं दे रहे हैं.
साथ ही मनमाने बिजली के बिल भेज रहे हैं, यह एकतर्फी भूमिका महावितरण द्वारा अपनाई जा रही है. फॉल्टी मीटर के बिल डेढ़ लाख रुपयों तक भेजे जा रहे हैं. गरीब लोग इतनी बड़ी राशि का बिल कैसे भरें. ग्राहकों के बिजली कनेक्शन भी काट रहे हैं, इसलिए महावितरण कंपनी के संबंधित मुख्य अभियंता ने इन सभी मामलों पर गंभीरता से विचार करें. वरना आपके कार्यालय के सामने ठिया आंदोलन सहित तीव्र आंदोलन किया जाएगा, यह बात यासिर भारती ने कही है.
बिजली ग्राहकों की परेशानी बढ़ी
यासिर भारती ने महावितरण के मुख्य अभियंता से विनती की है कि इस परिसर के बिजली ग्राहकों की इलेक्ट्रिक मीटर की जो समस्याएं हैं, वे आपके विभाग द्वारा सुलझायी नहीं जा रही हैं. ग्राहकों की ज्वलंत समस्याओं का निवारण महावितरण कंपनी द्वारा नहीं किया जा रहा है. उपरोक्त बिजली ग्राहकों को फॉल्टी मीटर के बिजली बिल 1.50 लाख रुपए तक भेजे जाते हैं, जबकि बंद मीटर के बदले में दूसरा नया मीटर नहीं दे रहे हैं. साथ ही उनके बिजली कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं. इन समस्याओं तथा ऐसी अनेक समस्याओं का निवारण महावितरण कंपनी द्वारा नहीं हो रहा है.
यह सब एकतर्फा मामला हो रहा है, यह हमारे ध्यान में आ रहा है. इस परिसर में बहुत ही गरीब लोगों की बस्ती रहने से इतनी बड़ी रकम का बिजली बिल कैसे भरें? यह बड़ा सवाल मुस्लिम बहुल परिसर के नागरिकों के मन में उठ रहा है. इसलिए महावितरण के संबंधित मुख्य अभियंता ने इन सभी मामलों पर गंभीरता से विचार करें. वरना आपके कार्यालय के सामने ठिया आंदोलन सहित तीव्र आंदोलन किया जाएगा, यह बात यासिर भारती ने कही है.

admin
News Admin