Amravati: जिला अस्पताल के बाहर मिला युवक का शव, मडा हड़कंप

अमरावती: जिला सामान्य अस्पताल के वार्ड नंबर 8 में इलाज करा रहे एक मरीज का शव शनिवार की सुबह अचानक बाहर एक झाड़ी में मिला। मृतक की पहचान 35 वर्षीय दीपक सातवकर निवासी चंदूर रेलवे के रूप में हुई है। इस घटना के सामने आते ही अस्पताल परिसर में सनसनी फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार, दीपक को बुखार के कारण जिला सामान्य अस्पताल के वार्ड नंबर 8 में भर्ती कराया गया था। हालांकि, रात में वह कैसे बाहर मिला और उसकी मौत कैसे हुई इसको लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस ने प्रवेश कर पंचनामा किया। पुलिस दीपक की मौत के कारणों की जांच कर रही है।

admin
News Admin