Amravati: पंचशील सिनेमा के पास गंदगी का आलम, नागरिक परेशान

अमरावती: पंचशील सिनेमा परिसर के पास गंदगी का आलम है. नालिया लबालब भरी हुयी है. रोड पर नलियो का पानी आ रहा है. इतना ही नहीं इस गली में टाकीज बंद होने के कारण रोजाना रात्रि के समय शराब पीनेवालों की लाइन लगी रहती है. पानी और शराब की बोतल के साथ प्लास्टिक के गिलास भी नालियों में डाले जाते है.
जिससे नालिया पूरी लबालब भरी हुयी है. किसी भी तरह की कोई साफसफाई इस क्षेत्र में प्रशासन द्वारा नहीं की जाती है. इस परिसर के सभी नागरिक त्रस्त है. इस क्षेत्र में चार बड़ी बड़ी बैंक है, अनेक फाइनेंसियल ऑफिसेस है, और पूरा गंदगी का आलम होने से यहां आनेवाले लोग परेशान है.

admin
News Admin