logo_banner
Breaking
  • ⁕ SC ने महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग को लगाई फटकार, स्थानीय निकाय चुनाव 31 जनवरी, 2026 तक पूरा कराने के निर्देश ⁕
  • ⁕ नागपुर में जल्द शुरू होगी ई-बाइक टैक्सी सेवा, सिर्फ 15 रूपये में 1.5 किमी का सफर, सस्ता और आसान ⁕
  • ⁕ Amravati: शिंदे की शिवसेना में अंदरूनी कलह? बैनर से प्रीति बंड की तस्वीर गायब, राजनीतिक गलियारों में बना चर्चा का विषय ⁕
  • ⁕ Bhandara: एक ही दिन में दो कामों पर एक मज़दूर! हिवरा में पांदन सड़क निर्माण कार्य में गड़बड़ी-घोटाला ⁕
  • ⁕ Akola: अकोला शहर में भारी बारिश से सड़कें और नालियां जलमग्न, फसलों को नुकसान होने की संभावना ⁕
  • ⁕ Akola: सरकारी अस्पताल परिसर में एक व्यक्ति की पत्थर कुचलकर हत्या, हत्यारा भी हुआ घायल ⁕
  • ⁕ अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनाया जाएगा महाराष्ट्र का AI मॉडल MARVEL, नीति आयोग ने द्वारा आठ उच्च-प्रभाव वाली परियोजनाओं में चयन ⁕
  • ⁕ “राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज कैंसर अस्पताल का निर्माण जल्द करें पूरा”, मुख्यमंत्री फडणवीस ने अधिकारियों को दिए निर्देश ⁕
  • ⁕ अकोला में चोर ने निर्गुण नदी के पुल से चुराए लिए 105 फाटक, आरोपी की हो रही तलाश ⁕
  • ⁕ पूर्व विदर्भ में अगले 24 घंटे में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट; प्रशासन ने की नागरिकों से सतर्क रहने की अपील ⁕
Amravati

Amravati: राज्य में दिसंबर तक 1 लाख कृषि पंपों को बिजली कनेक्शन, महावितरण संचालक ताकसांडे के निर्देश


अमरावती: पैसे भरने के बाद भी प्रलंबित रहने वाले 1 लाख निर्धारित शुल्क की रकम भरने के कृषि पंपों को दिसंबर 2022 तक पहली प्राथमिकता के साथ विद्युत कनेक्शन देने का लक्ष्य महावितरण द्वारा तय किया गया है. जिसके अनुसार तमाम आवश्यक प्रयास करने के निर्देश महावितरण के संचालक संजय ताकसांडे ने अपने महकमे के सभी अधिकारियों को दिये हैं. 

गत रोज महावितरण संचालक संजय ताकसांडे ने अमरावती परिमंडल कार्यालय के प्रकाश सरिता सभागृह में आयोजित एक समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया. इस बैठक में प्रादेशिक संचालक सुभाष रंगारी, मुख्य अभियंता पुष्पा चव्हाण, उपमहासंचालक प्रमोद खुले, अधीक्षक अभियंता दिलीप खानंदे, सुरेश मडावी, दीपक देवहाते, हरीश गजबे तथा वाय.डी. मेश्राम उपस्थित थे.

71 कृषि पंपों को 2 दिन में कनेक्शन

संचालक संजय ताकसांडे ने कहा कि अमरावती व यवतमाल जिले में शून्य से 30 मीटर की दूरी हेतु पैसे भर चुके 71 कृषि पंपों को अगले 2 दिन के भीतर विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराये जाये. साथ ही उपलब्ध रहने वाली 11 करोड़ व 16 करोड़ रुपयों की आकस्मिक निधि के 100 फीसद काम के आदेश जारी करते हुए 31 से 200 मीटर के अंतर पर रहने वाले विद्युत कनेक्शन देने तथा कृषि आकस्मिक निधि को बढ़ाने का काम किया जाए. 

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 201 से 600 मीटर की दूरी तक विद्युत कनेक्शन हेतु जिलास्तर पर निधि उपलब्ध करा दी गई है. ऐसे में विद्युत कनेक्शन देने के काम को गति दी जानी चाहिए. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना की वजह से किसानों को दिन के समय में विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने का काम पूरा होगा. सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना में अधिक से अधिक जगह मिले, इस हेतु जिलाधीश के साथ चर्चा करने का निर्देश भी उन्होंने अधीक्षक अभियंता व कार्यकारी अभियंता स्तर के अधिकारियों को दिया.