अमरावती स्नातक चुनाव: सोमवार को होगा मतदान, 1570 कर्मचारी जबकि 1410 पुलिसकर्मियों की तैनाती
अमरावती: अमरावती स्नातक चुनाव का प्रचार थम चूका है। वहीं चुनाव आयोग ने मतदान को लेकर पूरी तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार को होने वाले चुनाव के लिए मतदान अधिकारी व कर्मचारी आज अपने-अपने स्थान के लिए रवाना हो गए हैं। चुनाव में आयोग ने सफल मतदान करने के लिए 1570 कर्मचारियों को तैनात किया गया है। वहीं मतदान के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए 1410 पुलिस कर्मियों को भी सुरक्षा में लगाया हुआ है।
सुबह आठ बजे शुरू होगा मतदान
ज्ञात हो कि, स्नातक चुनाव में भाजपा महाविकास अघाड़ी के प्रत्याशी समेत 23 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। हालांकि, मुख्या मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के डॉ. रणजीत पाटिल और महाविकास अघाड़ी के सुधीर लांगडे के बीच है। सोमवार 30 जनवरी को सुबह आठ जनवरी से मतदान शुरू होगा और शाम चार बजे तक चलेगा। वहीं दो जनवरी को चुनावी परिणाम सामने आएंगे।
आयोग ने 262 माइक्रो इंस्पेक्टर किए नियुक्त
चुनाव के लिए आयोग ने प्रत्येक मतदान केंद्र पर कुल 262 माइक्रो इंस्पेक्टर नियुक्त किए गए हैं और 41 माइक्रो इंस्पेक्टर रिजर्व में रखे गए हैं। अमरावती मंडल स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में कुल 55 अंचल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। वहीं सभी पांचों जिलों के मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया के लिए 159 पुलिस अधिकारियों और 1 हजार 251 पुलिस कांस्टेबलों सहित कुल 1 हजार 410 पुलिसकर्मियों को नियुक्त किया गया है।
दो लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे वोट
स्नातक चुनाव के लिए जारी मतदाता सूची के अनुसार अमरावती संभाग में 1 लाख 34 हजार 14 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 72 हजार 141 महिलाएं और 17 अन्य, कुल 2 लाख 6 हजार 172 मतदाता कल अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले हैं।
admin
News Admin