Amravati: सालबर्डी के किसानों को मिलेगा मुआवजा

मोर्शी: ग्रामसेवकों की गलती व लापरवाही के कारण तहसील के सालबर्डी के किसानों पर मुआवजे से वंचित रहने की नौबत आयी थी. लेकिन जिलाधिकारी से शिकायत के बाद आवश्यक दस्तावेजों की पूतर्ता कर नुकसान भरपाई का वितरण तत्काल करने के निर्देश दिए गए. जिससे किसानों को राहत मिली है.
नहीं ली बैंक खातों की सूची
तहसील में जून महीने से अगस्त तक ओलावृष्टि के कारण हुए किसानों को नुकसान का मुआवजा देने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. तहसील में कुल 161 गांवों का समावेश हैं, जहां अनुदान वितरण करने का कार्य शुरू है. लेकिन तहसील के मौजा सालबर्डी गांव के बैंक खाते की सूची प्राप्त नहीं होने से कई किसानों को मुआवजा नहीं मिला है. संभागीय आयुक्त व जिलाधिकारी के निर्देश अनुसार सालबर्डी गांव के ग्रामसेवक ने अनुदान वितरण की कार्यवाही करने के लिए किसी तरह की सूचना, पंचनामा, बीडीएस सूची व बैंक सूची प्रशासन को दी ही नहीं थी. जिस कारण किसानों को मुआवजा नहीं मिला है. इस गंभीर मामले में किसानों ने ग्रामसेवक पर कार्रवाई करने की मांग जिलाधिकारी से करने पर उन्होंने तत्काल मुआवजा वितरण करने के निर्देश दिए.
दस्तावेज जमा करने की प्रक्रिया शुरू
उपविभागीय अधिकारी, मोर्शी ने बैठक लेकर तहसील को तुरंत ही सालबर्डी गांव के किसानों का खाता क्रमांक इकट्ठा कर मुआवजे का वितरण करने के आदेश दिए. तहसीलदार व महसूल सहायक ने किसानों के दस्तावेज जमाकर जल्द ही मुआवजा देने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर सहायक निवासी नायब तहसीलदार विनोद वानखडे, राजस्व सहायक नैसर्गिक आपदा शाखा अधिकारी शिवाजी जाधव, मंडल अधिकारी वाघमारे, खेरडे, पटवारी देशमुख, पठान, घडेकर, इंगले सहित हिवरखेड मंडल के कोतवाल उपस्थित थे. डाटाएन्ट्री का कार्य की जिम्मेदारी विलास ढोले व व चव्हाण ने स्वीकारी.
अवकाश के बावजूद ली बैठक
सरकार की रीढ की हड्डी माने जाते राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारियों ने 12 नवंबर को दूसरा शनिवार अवकाश का दिन होने के बावजूद किसानों की समस्या का संज्ञान लेकर बैठक ली. जिसे लेकर किसानों ने विभाग की प्रशंसा की.

admin
News Admin