logo_banner
Breaking
  • ⁕ SC ने महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग को लगाई फटकार, स्थानीय निकाय चुनाव 31 जनवरी, 2026 तक पूरा कराने के निर्देश ⁕
  • ⁕ नागपुर में जल्द शुरू होगी ई-बाइक टैक्सी सेवा, सिर्फ 15 रूपये में 1.5 किमी का सफर, सस्ता और आसान ⁕
  • ⁕ Amravati: शिंदे की शिवसेना में अंदरूनी कलह? बैनर से प्रीति बंड की तस्वीर गायब, राजनीतिक गलियारों में बना चर्चा का विषय ⁕
  • ⁕ Bhandara: एक ही दिन में दो कामों पर एक मज़दूर! हिवरा में पांदन सड़क निर्माण कार्य में गड़बड़ी-घोटाला ⁕
  • ⁕ Akola: अकोला शहर में भारी बारिश से सड़कें और नालियां जलमग्न, फसलों को नुकसान होने की संभावना ⁕
  • ⁕ Akola: सरकारी अस्पताल परिसर में एक व्यक्ति की पत्थर कुचलकर हत्या, हत्यारा भी हुआ घायल ⁕
  • ⁕ अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनाया जाएगा महाराष्ट्र का AI मॉडल MARVEL, नीति आयोग ने द्वारा आठ उच्च-प्रभाव वाली परियोजनाओं में चयन ⁕
  • ⁕ “राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज कैंसर अस्पताल का निर्माण जल्द करें पूरा”, मुख्यमंत्री फडणवीस ने अधिकारियों को दिए निर्देश ⁕
  • ⁕ अकोला में चोर ने निर्गुण नदी के पुल से चुराए लिए 105 फाटक, आरोपी की हो रही तलाश ⁕
  • ⁕ पूर्व विदर्भ में अगले 24 घंटे में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट; प्रशासन ने की नागरिकों से सतर्क रहने की अपील ⁕
Amravati

Amravati: सालबर्डी के किसानों को मिलेगा मुआवजा


मोर्शी: ग्रामसेवकों की गलती व लापरवाही के कारण तहसील के सालबर्डी के किसानों पर मुआवजे से वंचित रहने की नौबत आयी थी. लेकिन जिलाधिकारी से शिकायत के बाद आवश्यक दस्तावेजों की पूतर्ता कर नुकसान भरपाई का वितरण तत्काल करने के निर्देश दिए गए. जिससे किसानों को राहत मिली है.

नहीं ली बैंक खातों की सूची 

तहसील में जून महीने से अगस्त तक ओलावृष्टि के कारण हुए किसानों को नुकसान का मुआवजा देने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. तहसील में कुल 161 गांवों का समावेश हैं, जहां अनुदान वितरण करने का कार्य शुरू है. लेकिन तहसील के मौजा सालबर्डी गांव के बैंक खाते की सूची प्राप्त नहीं होने से कई किसानों को मुआवजा नहीं मिला है. संभागीय आयुक्त व जिलाधिकारी के निर्देश अनुसार सालबर्डी गांव के ग्रामसेवक ने अनुदान वितरण की कार्यवाही करने के लिए किसी तरह की सूचना, पंचनामा, बीडीएस सूची व बैंक सूची प्रशासन को दी ही नहीं थी. जिस कारण किसानों को मुआवजा नहीं मिला है. इस गंभीर मामले में किसानों ने ग्रामसेवक पर कार्रवाई करने की मांग जिलाधिकारी से करने पर उन्होंने तत्काल मुआवजा वितरण करने के निर्देश दिए.

दस्तावेज जमा करने की प्रक्रिया शुरू

उपविभागीय अधिकारी, मोर्शी ने बैठक लेकर तहसील को तुरंत ही सालबर्डी गांव के किसानों का खाता क्रमांक इकट्ठा कर मुआवजे का वितरण करने के आदेश दिए. तहसीलदार व महसूल सहायक ने किसानों के दस्तावेज जमाकर जल्द ही मुआवजा देने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर सहायक निवासी नायब तहसीलदार विनोद वानखडे, राजस्व सहायक नैसर्गिक आपदा शाखा अधिकारी शिवाजी जाधव, मंडल अधिकारी वाघमारे, खेरडे, पटवारी देशमुख, पठान, घडेकर, इंगले सहित हिवरखेड मंडल के कोतवाल उपस्थित थे. डाटाएन्ट्री का कार्य की जिम्मेदारी विलास ढोले व व चव्हाण ने स्वीकारी.

अवकाश के बावजूद ली बैठक

सरकार की रीढ की हड‍्डी माने जाते राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारियों ने 12 नवंबर को दूसरा शनिवार अवकाश का दिन होने के बावजूद किसानों की समस्या का संज्ञान लेकर बैठक ली. जिसे लेकर किसानों ने विभाग की प्रशंसा की.