अमरावती-संभाजी नगर महामार्ग बना जानलेवा, आठ महीने में 27 की गई जान; विधायक अड़सल ने ठीक करने की मांग

अमरावती: नागपुर-अमरावती-संभाजी नगर राष्ट्रीय महामार्ग की हालात बेहद दयनीय हो चुकी है। सड़कों पर बढ़े-बढे गड्ढे हो चुके हैं। जिसके कारण महामार्ग जानलेवा बन चुका है। पिछले आठ महीने में 27 लोगों की मौत हो हो चुकी है, वहीं सैकड़ो की संख्या में लोग घायल हुए हैं। इस महामार्ग की मरम्मत करने की मांग लगातार महामार्ग प्राधिकरण के अधिकारीयों से की जारही है, लेकिन इसपर बिलकुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वहीं अब इसको लेकर भाजपा विधायक प्रताप अड़सल ने अधिकारीयों से जल्द से जल्द महरमार्ग को ठीक करने का आदेश दिया है।
जिले के तीन तहसीलों से गुजरता है
राष्ट्रीय महामार्ग छह अमरावती जिले के तीन तहसीलों नांदगाव खंडेश्वर,चांदूर रेल्वे व धामणगाव रेल्वे से गुजरता है। जिसके कारण महामार्ग पर लगातार वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। लेकिन सड़क की हालात बेहद ख़राब हो गई है। सड़को पर केवल गड्ढे-ही गड्ढे दिखाई दे रहे हैं। जिससे लगातार दुर्घटना की आशंका बन रहती है।
उपमुख्यमंत्री ने दिए जल्द से जल्द ठीक करने के आदेश
नागपुर-औरंगाबाद की हालात लगातार ख़राब ही चुकी है। जिसके कारण कई गंभीर दुर्घटना हो चुकी है। कई बार पत्र देने के बावजूद अधिकारियों ने ठीक करने का काम शुरू नहीं किया है। इसी के लेकर आयोजित जिला नियोजन समिति की बैठक में उपमुख्यमंत्री फडणवीस के ध्यान में लाया गया। जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों से जल्द से जल्द ठीक करने का आदेश दिया है।

admin
News Admin