Amravati: चांदुर रेलवे के पास दुर्घटना का शिकार हुई एसटी, कोई जनहानि नहीं

अमरावती: अमरावती से वर्धा के लिए निकली एसटी महामंडल की बस चांदूर रेलवे के पास दुर्घटना का शिकार हो गई। हालांकि, ड्राइवर की सतर्कता से बस सड़क किनारे एक पेड़ में फंस गई। वहीं एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यह हादसा सुबह 10.30 बजे चांदूर रेलवे रोड पर मची झील के पास हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह जब बस संख्या एमएच 13 सी यू 8334 अमरावती सेंट्रल बस स्टेशन से वर्धा के लिए रवाना हुई। जैसे ही बस चंदूर रेलवे रोड पहुंची आगे चलने वाली गाड़ी ने ब्रेक लगा दी। टक्कर होने के पहले ही ड्राइवर ने बस की रफ़्तार धीमी कर दी और सड़क के किनारे उतार दी। इस हादसे में किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं लगी। बस में 40 से ज्यादा यात्री मौजूद थे, जिसमें कई छात्र भी शामिल थे।

admin
News Admin