Amravati: दो युवकों की आत्महत्या, अलग-अलग घटनाएं

चिखलदरा: चिखलदरा तहसील में अलग-अलग दो घटनाओं में दो युवकों ने आत्महत्या कर ली. इस क्रम में काटकुंभ के डोमा गांव में विजय कामलसिंह ठाकुर (25) ने शराब के नशे में फांसी लगा ली. सूचना मिलते ही चिखलदरा के थानेदार राहुल गौतम वाढवे ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्मार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल में भेजा. वहीं दूसरी घटना में चिखलदरा थाना क्षेत्र के जामली वन निवासी प्रवीण रामकिसन बेलसरे (30) ने अपने घर पर साड़ी से फंदा लगाकर अपनी जीवन यात्रा समाप्त कर है.
प्रवीण अपने परिवार के साथ गांव में खेतीबाड़ी का काम करता था. सोमवार को 7 बजे अपने परिवार से मिलने जामली गांव आया था. खेत के विवाद को लेकर वह परेशान था. घटना की जानकारी मिलते ही चिखलदरा पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव का पंचनामा किया. शव को पोर्टमार्टम के लिए भेजा गया. दोनों मामलों की जांच पुलिस कर रही है.

admin
News Admin