Amravati: सेमाड़ोह में 2 तेंदुए की संदिग्ध मौत, मौत का कारण पता नहीं
चिखलदरा: मेलघाट वन परिक्षेत्र के सेमाड़ोह जंगल सफारी मार्ग के रायपूर रोड वनखंड क्र 169 के पास एक 5 वर्षीय नर तेंदुए तथा डेढ से 2 वर्षीय मादा तेदुआ के शव संदिग्ध स्थिति में पड़े हुए दिखाई दिये. नर तेंदुए का पोस्टमार्टम किया गया, जबकि मृत मादा तेदुए के शव को गोरेवाडा वन्यप्राणी प्रयोगशाला में भेजा गया है. नर तेंदुएं के शरीर के सैंपल लिए गए है. आगे की जांच प्रयोगशाला में की जा रही है. जिसकी मौत का कारण पता नहीं चल पाया है.
पेट्रोलिंग में मृत अवस्था में मिले शव
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह 9 बजे के दौरान प्रभात गश्त पर गए वनपाल बाबुराव खैरकर को एक नर तेंदुआ मृत अवस्था में दिखाई दिया. इसके ठीक 100 मिटर दूरी पर एक मादा तेदुआ भी मृत अवस्था में पाई गई. जिसकी जानकारी उन्होंने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को देकर वन परिक्षेत्र अधिकारी सम्राट मेश्राम व उप वन संरक्षक दिव्या भारती, एसीएफ कमलेश पाटील को दी. जिन्होंने घटनास्थल पर जाकर पंचनामा किया. जिसके पश्चात् पोस्टमार्टम कर नर तेंदुए को अग्नि देकर अंतिम संस्कार किया गया. मौत के कारणों की जांच के लिए गोरेवाडा वन्यप्राणी प्रयोगशाला फारेन्सीक लैंब भी भेजने की जानकारी है.
सर्पदंश का अनुमान
वन परिक्षेत्र अधिकारी ने कहा ने कहा, “युवा तेंदुए की आकस्मिक मौत को लेकर कई तर्क लगाये जा रहे है, जनावरों में होने वाले वायरल इन्फेक्शन या फिर सर्पदंश से तेदुएं की मौत का प्राथमिक अनुमान लगाया जा रहा है।”
admin
News Admin